टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के पास क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। मेहमान टीम इस मैच में भी अपने कई स्टार खिलाड़ी के

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2016 02:54 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 11:26 AM (IST)
टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के पास क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका

सिडनी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। मेहमान टीम इस मैच में भी अपने कई स्टार खिलाड़ी के बगैर ही मैदान पर उतरेगी ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच भी इस मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों गुरकीरत मान, रिषी धवन, बरिंदर सरन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मौका देना सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जाएगा। टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है ऐसे में भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव शायद नहीं किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच इस मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में अनुभवी शेन वॉटसन उनके स्थान पर टीम की कमान संभालेंगे। फिंच के कवर के रूप में टीम के साथ जुड़े उस्मान ख्वाजा या ट्रेविस हेड में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यदि ख्वाजा को मौका मिला तो यह उनका अंतरराष्ट्रीय टी-20 पदार्पण होगा। विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह कैमरून बेनक्रॉफ्ट अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे जॉन हेस्टिंग्स और केन रिचर्डसन की अनुपस्थिति के चलते एंड्यू टे को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी 3 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो गए है।

क्रिकेट की खबरों के लिए य हां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी