चेन्नई टेस्टः आज मैच का अंतिम दिन, भारतीय गेंदबाजों पर रहेंगी नजरें

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड अब भी 270 रन पीछे है और उसके सभी विकेट बाकी हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 19 Dec 2016 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 09:32 AM (IST)
चेन्नई टेस्टः आज मैच का अंतिम दिन, भारतीय गेंदबाजों पर रहेंगी नजरें

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। आज चेन्नई टेस्ट और इस टेस्ट सीरीज का अंतिम दिन है। मैच के चौथे दिन 759 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारत ने पारी घोषित कर दी थी और दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई नुकसान 12 रन बना लिए थे। इंग्लैंड अब भी 270 रन पीछे है और उसके सभी विकेट बाकी हैं। भारत सीरीज पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुका है।

आज सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी रहेंगी, खासतौर पर स्पिनर्स पर। स्पिनर्स में भी रविचंद्रन अश्विन से फैंस को एक बार फिर सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि वो अपने घर में खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को अगर इस मैच को ड्रॉ की तरफ जाने से रोकना है तो सुबह-सुबह इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने होंगे ताकि उनके बाकी के बल्लेबाज दबाव में आएं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत अगर जल्दी से जल्दी इंग्लैंड के 10 विकेट लेने में सफल रहा और तो सीरीज 4-0 से जीती जा सकती है। जाहिर है कि इंग्लिश टीम बस किसी तरह इस अंतिम दिन को निकालना चाहेगी ऐसे में वो दबाव में होंगे। भारतीय गेंदबाजों को आज इसी चीज का पूरा फायदा उठाना होगा।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी