विदर्भ ने दूसरी बार जीता ईरानी कप का खिताब, इनाम की राशि को शहीदों के नाम किया

पहली बारी में मिली 95 रन की बढ़त के आधार पर विदर्भ को ईरानी कप का विजेता घोषित कर दिया गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 06:03 PM (IST)
विदर्भ ने दूसरी बार जीता ईरानी कप का खिताब, इनाम की राशि को शहीदों के नाम किया
विदर्भ ने दूसरी बार जीता ईरानी कप का खिताब, इनाम की राशि को शहीदों के नाम किया

 नई दिल्ली, जेएनएन। मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ और शेष भारत के बीच खेला गया ईरानी कप का मैच ड्रॉ रहा लेकिन पहली पारी में विदर्भ को मिली 95 रन की बढ़त के आधार पर उसे विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ईरानी कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले कर्नाटक और मुंबई की टीम ये कमाल कर चुके हैं। विदर्भ की टीम के कप्तान फैज फजल ने जीत में मिले ईनामी राशि को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम कर दिया। 

इस मैच के पांचवे दिन विदर्भ की तरफ से संजय और अथर्व ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुए 115 रन बनाए। संजय ने 42 रन जबकि अथर्व ने 72 रन की अच्छी पारी खेली। एक वक्त पर विदर्भ का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था लेकिन उसके बाद गणेश सतीश और मोहित काले ने टीम के लिए अर्धशतकीया साझेदारी निभाकर टीम की जीत की उम्मीद को बनाए रखा। हालांकि गणेश 87 रन और मोहित 37 रन पर आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के बाद 269 के स्कोर पर मैच खत्म कर दिया गया। हालांकि विदर्भ को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी लेकिन इस टीम को पहली पारी में मिली 95 रन की शानदार बढ़त के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। 

इस मैच की पहली पारी में विदर्भ की तरफ से अक्षय कर्नेवर ने शानदार 102 रन की शतकीय पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब भी जीता था और इसके बाद इस टीम ने कमाल करते हुए लगातार दूसरी बार ईरानी कप का खिताब भी अपने नाम कर लिया। 

इस मैच में शेष भारत की टीम ने पहली पारी में हनुमा विहारी के शानदार 114 रन की पारी के दम पर 330 रन बनाए थे जिसके जबाव में विदर्भ ने पहली पारी में 425 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद शेष भारत ने विहारी के नाबाद 180 रन की पारी के दम पर दूसरी पारी में तीन विकेट पर 374 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। विदर्भ ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 269 रन बनाए और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी