BAN vs SL: दूसरे दिन भी रहा बॉलर्स का राज, बुरी तरह फ्लॉप हुआ बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर, मजबूत स्थिति में श्रीलंका

दूसरे दिन बांग्लादेश ने 32 के स्कोर पर तीन विकेट से आगे खेलने शुरू किया। तैजुल इस्लाम ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाए। हालांकि उनको दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल सका। शहादत हुसैन और लिटन दास अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। शहादत 18 और लिटन 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मेहंदी हसन मिराज सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Publish:Sat, 23 Mar 2024 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2024 07:28 PM (IST)
BAN vs SL: दूसरे दिन भी रहा बॉलर्स का राज, बुरी तरह फ्लॉप हुआ बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर, मजबूत स्थिति में श्रीलंका
BAN vs SL: दूसरे दिन भी रहा गेंदबाजों का बोलबाला।

HighLights

  • टेस्ट के दूसरे दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
  • 188 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी
  • दूसरी इनिंग में श्रीलंका ने भी गंवाए 119 के स्कोर पर 5 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन एकबार फिर गेंदबाजों के नाम रहा। मेजबान टीम पहली पारी में महज 188 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, दूसरी इनिंग में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब हुई है और टीम ने अपने 5 विकेट सिर्फ 119 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। टेस्ट के दूसरे दिन कुल 12 विकेट गिरे।

188 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

दूसरे दिन बांग्लादेश ने 32 के स्कोर पर तीन विकेट से आगे खेलने शुरू किया। तैजुल इस्लाम ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और 47 रन बनाए। हालांकि, उनको दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल सका। शहादत हुसैन और लिटन दास अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। शहादत 18 और लिटन 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मेहंदी हसन मिराज सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।

यह भी पढ़ेंPBKS vs DC: पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी धड़कनें, स्टार बॉलर हुआ बुरी तरह से चोटिल; मैदान से ले जाना पड़ा बाहर

शोरिफुल इस्लाम 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि खलीद अहमद ने 22 रन जड़े। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, रजिथा और लहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट चटकाए।

At Stumps on Day two, Sri Lanka lead by 211 runs with five wicket in hand. DDS at the crease with Night watchman Vishwa Fernando. #BANvSL pic.twitter.com/xhgvVFAGQK— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 23, 2024

श्रीलंका की शुरुआत रही खराब

हालांकि, दूसरी इनिंग में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। निशान मदुष्का महज 10 रन बनाकर चलते बने, जबकि कुशल मेंडिस भी सिर्फ 3 रन ही बना सके। एंजेलो मैथ्यूज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 22 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने।

दिनेश चांदीमल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 119 रन लगा लिए हैं। श्रीलंका की कुल बढ़त 211 रन की हो चुकी है। पहली पारी में शतक जमाने वाले कप्तान धनंजय डी सिल्वा 23 और विश्वा फर्नांडो 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी