श्रीलंका ने जिंबाब्वे को आठ विकेट से धोया, 2-1 से बनाई बढ़त

श्रीलंका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Jul 2017 01:03 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jul 2017 01:03 PM (IST)
श्रीलंका ने जिंबाब्वे को आठ विकेट से धोया, 2-1 से बनाई बढ़त
श्रीलंका ने जिंबाब्वे को आठ विकेट से धोया, 2-1 से बनाई बढ़त

हंबनटोटा (श्रीलंका), एएफपी। सलामी बल्लेबाजों निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुनातिलका के शानदार शतकों की बदौलत श्रीलंका ने यहां गुरुवार को तीसरे वनडे मैच में जिंबाब्वे को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 310 रन का स्कोर बनाया। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकद्जा ने 98 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के के दम पर 111 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए तारिसाई मुसाकांडा (48) के साथ 127 रन की साझेदारी निभाई। 

इसके बाद सीन विलियम्स (43), विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर (24) और सिकंदर रजा (नाबाद 24) ने उपयोगी पारियां खेलकर जिंबाब्वे को 300 रन के पार पहुंचाया। 

श्रीलंका की ओर से पदार्पण मैच में हैटिक लेने वाले लेग स्पिनर वानिदु हसारंगा (2/44) और तेज गेंदबाज असेला गुनारत्ने (2/53) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

311 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका को डिकवेला और गुनातिलका ने 229 रन की शानदार शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इसके चलते श्रीलंका ने 47.2 ओवर में दो विकेट पर 312 रन बनाकर मैच जीत लिया।

डिकवेला ने 116 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए, जबकि गुनातिलका ने 111 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की बदौलत 116 रन की पारी खेली। ऑफ स्पिनर मैल्कम वॉलर (1/32) ने डिकवेला को आउट कर गुनातिलका के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सीन विलियम्स (1/63) ने गुनातिलका को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उपल थरंगा (नाबाद 44) और कुशल मेंडिस (नाबाद 28) ने 75 रन की अटूट साझेदारी निभाकर मेजबान टीम को जीत दिलाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी