द.अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मैच में 52 रनों से धो डाला

फॉफ डू प्लेसिस के नाबाद 79 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मैच में 52 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका दो टी -20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 11:09 AM (IST)
द.अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मैच में 52 रनों से धो डाला

मीरपुर। फॉफ डू प्लेसिस के नाबाद 79 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मैच में 52 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका दो टी -20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। सा. अफ्रीका की तरफ से डू प्लेसिस ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के दूसरे बड़े स्कोरर रिली रोसो रहे जिन्होंने नाबाद 31 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से अराफात सनी ने दो जबकि नासिर हौसेन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिए।

जीत के लिए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम18.5 ओवर में 96 रन ही बना पाई। बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम सा. अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (26) और लिटोन दास (22) ने बनाए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी