इस खिलाड़ी के शानदार शतक के दम पर भारत ‘ए’ को मिली न्यूजीलैंड ‘ए’ पर बढ़त

मेहमान टीम ने दूसरी पारी में स्टंप तक दो विकेट पर 64 रन बना लिए है जबकि वह भारत ‘ए’ की बढ़त से 109 रन पीछे है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2017 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2017 10:58 AM (IST)
इस खिलाड़ी के शानदार शतक के दम पर भारत ‘ए’ को मिली न्यूजीलैंड ‘ए’ पर बढ़त
इस खिलाड़ी के शानदार शतक के दम पर भारत ‘ए’ को मिली न्यूजीलैंड ‘ए’ पर बढ़त

विजयवाडा, पीटीआइ। श्रेयस अय्यर के तेजतर्रार शतक (108 रन, 97 गेंद, 14 चौके, दो छक्के) की मदद से भारत ‘ए’ ने रविवार को पहले अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ‘ए’ के पहली पारी में बनाए 147 रनों के जवाब में भारत ‘ए’ ने 320 रन बनाए जिससे मेजबान टीम ने पहली पारी में 173 रनों की ढ़त हासिल की।

मेहमान टीम ने दूसरी पारी में स्टंप तक दो विकेट पर 64 रन बना लिए है जबकि वह भारत ‘ए’ की बढ़त से 109 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वाकर (नाबाद 28) और विल यंग (नाबाद 11) क्रीज पर डटे थे। शाहबाज नदीम (1/24) ने जीत रावल (21) और हेनरी निकोलस (01) को कर्ण शर्मा (1/26) ने चलता किया। दूसरे दिन की शुरुआत भारत ‘ए’ ने दो विकेट पर 71 रन से की जिसमें अय्यर के अलावा सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (54) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (67) ने टीम को 300 के पार पहुंचाने में अपना-अपना योगदान दिया।

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी