01 रन से शतक से चूका ये युवा भारतीय बल्लेबाज़, खेली ऐसी पारी देखती रह गई दुनिया सारी

खराब रोशनी के चलते 62 ओवर का खेल पाया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 12:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 06:48 PM (IST)
01 रन से शतक से चूका ये युवा भारतीय बल्लेबाज़, खेली ऐसी पारी देखती रह गई दुनिया सारी
01 रन से शतक से चूका ये युवा भारतीय बल्लेबाज़, खेली ऐसी पारी देखती रह गई दुनिया सारी

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के पालम स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘ए’ के मुकाबले के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (99) और नीतीश राणा (नाबाद 110) की शतकीय पारियों की मदद से दिल्ली ने चार विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया। खराब रोशनी के चलते 62 ओवर का खेल पाया। दिन का खेल खत्म होने के बाद राणा का साथ मिलिंद कुमार (08) निभा रहे हैं। 

राणा- पंत ने बचाई दिल्ली की लाज

पंत ने 110 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ चौके और छह छक्के जड़े, जबकि राणा ने 157 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक विकेट चिराग खुराना (2/71) ने चटकाए। एक समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था और इसके बाद नीतीश और पंत ने चौथे विकेट के लिए 168 रन जोड़कर टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला।

रंग में हैं राणा

राणा का अब तक रणजी सत्र अच्छा रहा है। उन्होंने इससे पहले 110 (असम), 89 (रेलवे), 67 (उत्तर प्रदेश) की पारियां खेली थी। यह उनका प्रथम श्रेणी में चौथा शतक है। वहीं, पंत को अपनी पारी के दौरान दो बार जीवनदान मिला। जब वह 44 और 73 के स्कोर पर थे तो उनका कैच छूट गया, लेकिन वह फिर भी शतक नहीं जड़ पाए। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (01) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

हरियाणा की खराब शुरुआत

तेज गेंदबाज मुहम्मद मुधासीर (4/34) और राम दयाल (3/35) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे हरियाणा की शुरुआत जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले के पहले दिन खराब रही। दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 45 ओवर में सात विकेट पर 119 का स्कोर बनाया। कप्तान अमित मिश्र (11) और हर्षल पटेल (15) क्रीज पर डटे थे। एक समय हरियाणा के सात विकेट 88 रन गिर चुके थे। इसके बाद मिश्र और पटेल ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

Pics: राजनीति की पिच पर कुछ क्रिकेटर हुए हिट, कुछ हुए बोल्‍ड

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी