वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड बनाकर पहले वनडे में दी पाकिस्तान को करारी मात

तीन मैचों की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज 1-0 से आगे हो गया है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 08 Apr 2017 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 08 Apr 2017 04:29 PM (IST)
वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड बनाकर पहले वनडे में दी पाकिस्तान को करारी मात
वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड बनाकर पहले वनडे में दी पाकिस्तान को करारी मात

प्रोविडेंस, जेएनएन। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंडीज ने पहले वनडे में रिकॉर्ड बनाकर पाक को मात दी है। वेस्टइंडीज ने 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। 

वेस्टइंडीज ने पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया, हालांकि, यह उसकी जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने 88, ओपनर अहमद शहजाद ने 67, शोएब मलिक ने 53 और कामरान अकमल ने 47 रनों का अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से एश्ले नर्स ने 4 विकेट लिए। 

बड़े लक्ष्य के सामने खेलने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने नाबाद 91, कीरन पावेल ने 61, ओपनर एविन लेविस ने 47 और एश्ले नर्स ने नाबाद 34 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और शाबाद खान ने 2-2 और मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज ने 1-1 विकेट लिया। 

इंडीज खिलाड़ी जेसन मोहम्मद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज 1-0 से आगे हो गया है। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी