आखिरकार धौनी की टीम को मिली जीत, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल-9 के 33वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी डुमिनी की अगुआई में आज का मैच खेल रही दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 07:24 AM (IST)
आखिरकार धौनी की टीम को मिली जीत, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल-9 के 33वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी डुमिनी की अगुआई में आज का मैच खेल रही दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। पुणे को जीत के लिए 163 रन बनाने थे। जवाब में पुणे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपने हार के क्रम को तोड़ा। ये नौवें मैच में पुणे की तीसरी जीत है।

- दिल्ली ने बनाए 162 रनः

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट रिषभ पंत के तौर पर गिरा। उन्हें अशोक डिंडा ने 2 रन पर क्लीन बोल्ड हुए। दिल्ली को दूसरा झटका बोलैंड ने दिया। उन्होंने संजू सैमसन को 20 रन पर कैच आउट करवाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर को रजत भाटिया ने 32 रन पर कैच आउट किया। बिलिंग्स को रजत भाटिया ने 24 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। ब्रेथवेट को भी बोलैंड ने 20 रन पर आउट किया। जयंत एक रन बनाकर रन आउट हो गए।

- रहाणे का धमाल, आखिरकार पुणे को मिली जीतः

जवाब में उतरी पुणे की टीम ने अच्छी शुरुआत की और सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के रूप में पुणे को पहला झटका नौवें ओवर में लगा जब अमित मिश्रा की गेंद पर कीपर सैमसन ने उनको स्टंप कर दिया। उस्मान ख्वाजा ने 27 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरा झटका सौरभ तिवारी के रूप में लगा जो 21 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर बिलिंग्स को कैच थमा बैठे। इसके बाद रहाणे ने धौनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच रहाणे ने सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक भी पूरा किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर धौनी 20 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेलने के बाद ताहिर का शिकार बने। सैम बिलिंग्स ने बाउंड्री पर धौनी का एक शानदार कैच लपका। हालांकि इसके बाद थिसारा परेरा (नाबाद 14) ने आते ही कुछ शानदार लंबे छक्के लगाए और रहाणे (नाबाद 63) के साथ मिलकर दोनों ने टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी