केशव महाराज की हैट्रिक, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को रौंदकर जीती सीरीज

मेजबान टीम के दूसरे मैच में जीत के लिए 324 रन की जरूरत थी लेकिन केशव महाराज की शानदार हैट्रिक के सामने टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका ने 158 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:51 AM (IST)
केशव महाराज की हैट्रिक, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को रौंदकर जीती सीरीज
साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में दमदार खेल दिखाते हुए इसे अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम के दूसरे मैच में जीत के लिए 324 रन की जरूरत थी लेकिन केशव महाराज की शानदार हैट्रिक के सामने टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका ने 158 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया।

बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ग्रोस आइलेट में दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को चौथे दिन 158 रन से हराकर दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। महाराज ने 36 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसके चलते 324 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के स्पिनर ने लिया टेस्ट हैट्रिक, रचा दिया इतिहास

वेस्टइंडीज की ओर से कीरन पावेल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।महाराज ने 37वें ओवर में पावेल, जेसन होल्डर (0) और जोसुआ डा सिल्वा (0) के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। महाराज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ तेज गेंदबाज ज्योफ ग्रिफिन ने हैट्रिक ली थी, जिन्होंने 1960 में ला‌र्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। महाराज वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर भी बने।

महाराज ने इसके बाद केमार रोच (1) और जेडेन सील्स (0) के विकेट लेकर कैरेबियाई पारी का अंत किया। कैगिसो रबादा ने भी तीन विकेट लिए।इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 298 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 149 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन ही बना सकी थी।

न्यूजीलैंड के दिग्गज का खुलासा, क्यों भारतीय तेज गेंदबाजों को नहीं मिल रहा WTC फाइनल में स्विंग

chat bot
आपका साथी