भारतीय अंडर-19 टीम ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से हराया

दूसरे यूथ टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 06:03 PM (IST)
भारतीय अंडर-19 टीम ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से हराया
भारतीय अंडर-19 टीम ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से हराया

तिरुवनंतपुरम, प्रेट्र। भारतीय अंडर-19 टीम ने रेक्स सिंह (4/18) और अंशुल कंबोज (3/20) की शानदार गेंदबाजी की मदद से दूसरे यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम ने यशस्वी जायसवाल (173) और वैभव कांडपाल (120) के शतकों की बदौलत 395 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 85 रन पर ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गुरुवार को दो विकेट पर 50 रन से खेलना शुरू किया था और 25 ओवर में 35 रन के अंदर अंतिम आठ विकेट खो दिए। एंडिले मोकगाकाने (15) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे, जो कंबोज की गेंद पर विकेटकीपर व कप्तान सूरज आहूजा को कैच दे बैठे। कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी (36) एक दिन पहले के अपने स्कोर में केवल दो रन ही जोड़ सके और कंबोज की गेंद पर विकेट के पीछे आहूजा को कैच देकर आउट हुए। पहली पारी में स्पिनर मनीषी और ऋतिक शौकीन ने कहर बरपाया था, लेकिन दूसरी पारी में वे एक-एक विकेट ही हासिल कर सके।

chat bot
आपका साथी