इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच हुआ ड्रा, फाइनल में इंडिया रेड

अगला मुकाबला 19 सितंबर से ग्रीनपार्क में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 01:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 04:10 PM (IST)
इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच हुआ ड्रा, फाइनल में इंडिया रेड
इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच हुआ ड्रा, फाइनल में इंडिया रेड

कानपुर,जेएनएन। इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच ड्रॉ रहा। इससे इंडिया रेड एक अंक लेकर फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में उसका सामना तीसरे मुकाबले में अंकों की बढत हासिल करने वाली टीम के साथ होगा। वहीं, इंडिया ब्लू के खाते में तीन अंक आए हैं। अगला मुकाबला 19 सितंबर से ग्रीनपार्क में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा।

मैच के चौथे व अंतिम दिन इंडिया ब्लू ने तीन विकेट पर 232 रन से आगे खेलना शुरू किया। हनुमा विहारी (105) और दीपक हुड्डा (133) दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 132 रन जोड़े। इस साझेदारी को बासिल थंपी (2/97) ने हनुमा को बोल्ड करके तोड़ा। निचले क्रम में जयदेव उनादकट ने ताबड़तोड़ अंदाज में 53 गेंदों पर 57 रन जड़ दिए, जिसमें दस चौके और एक छक्का शामिल रहा। भार्गव भट्ट ने भी एक चौके और चार छक्के के साथ 26 गेंदों पर 33 रन बनाए। जयदेव और भार्गव दोनों को कर्ण शर्मा (5/94) ने अपना शिकार बनाया।

इंडिया ग्रीन के खिलाफ मैच में दस विकेट लेने वाले कर्ण ने निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसके बावजूद इंडिया रेड के 383 रन के जवाब में इंडिया ब्लू की पारी 444 रन पर खत्म हुई। इस तरह इंडिया ब्लू को पहली पारी के आधार पर 61 रन की बढ़त हासिल हुई। मैच जब ड्रॉ के रूप में खत्म घोषित किया गया तक इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 133 रन बनाए थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी