IND vs NZ: DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20I मैच, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला गया मुकाबला बारिश के कारण DLS नियम के तहत टाई पर खत्म हुआ। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने पक्ष में कर लिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 22 Nov 2022 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 22 Nov 2022 04:36 PM (IST)
IND vs NZ: DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20I मैच, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
IND vs NZ: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला गया मुकाबला DLS के तहत टाई पर खत्म हुआ। भारत के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य था, लेकिन बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका। खेल रोके जाने तक, भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 21 रन के स्कोर पर उसने 3 विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 39 रन की साझेदारी करते हुए टीम की वापसी कराई, लेकिन 13 रन बनाकर सूर्यकुमार ईश सोढ़ी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमा बैठे।

टीम 9 ओवर में 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, जब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी, कि खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच DLS के तहत टाई पर खत्म हुआ। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। यह पहला मौका है, जब भारत का कोई मैच DLS के तहत टाई हुआ है।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉनवे ने 59 और ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट हासिल किए, जो न्यूजीलैंड में भारत के गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी

जब डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो न्यूजीलैंड का स्कोर 180 के पार लग रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने गजब की वापसी की। एक वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 146 रन था और 149 रन होते-होते न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट गंवा चुकी थी।

हार्दिक ने अपनी कप्तानी में जीती दूसरी सीरीज

हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीती है। बतौर कप्तान यह उनकी दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भी हार्दिक ने अपनी कप्तानी में 2-0 से T20I सीरीज जीती थी। 

chat bot
आपका साथी