LIVE BLOG

Ind vs Aus Test Live Score Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम का स्कोर 77/1, 100 रनों से आगे है कंगारू टीम

Ind vs Aus Live Score Updates BGT 1st Test Day 1: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला टेस्‍ट नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लाइव अपडेट्स और संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हमारे साथ यहां जुड़े रहिये।

Abhishek NigamPublish:Thu, 09 Feb 2023 08:41 AM (IST) Updated:Thu, 09 Feb 2023 04:40 PM (IST)
Ind vs Aus Test Live Score Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम का स्कोर 77/1, 100 रनों से आगे है कंगारू टीम
Ind vs Aus Test Live Score Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम का स्कोर 77/1, 100 रनों से आगे है कंगारू टीम

Highlights

  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट
  • नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है मुकाबला
  • भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में धमाकेदार शुरुआत करने की होगी

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम पर चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हुआ। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को पहले टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है

भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज महत्‍वपूर्ण हैं। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 75.56 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। वहीं भारत 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर जमी हुई है। भारतीय टीम को अगर डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे कंगारू टीम को 3-0 से मात देनी होगी।

ऐसा इसलिए क्‍योंकि श्रीलंका के पास भी डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड को 2-0 से पटखनी दी तो भारत के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद हो सकते हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का रोमांच और बढ़ चुका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के पास ही धुरंधर खिलाड़‍ियों की फौज है तो यहां गेंद और बल्‍ले के बीच अच्‍छी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

बता दें कि नागपुर की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्‍मीद है और ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत के पास जहां रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे धाकड़ स्पिनर्स मौजूद हैं, वहीं कंगारू टीम इस उम्‍मीद में है कि नाथन लियोन का साथ कौन निभाएगा।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्‍कॉट बोलैंड।

09/02/2023
4:40:04 pm

IND vs AUS Test Live Score: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 77/1

पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर 77/1 रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 177 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने अर्धशतक पारी खेली। हालांकि, केएल राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा ने पहले दिन के खेल में कुल 5 विकेट झटके, वहीं अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 77/1, ऑस्ट्रेलिया टीम 100 रनों से आगे।

09/02/2023
4:31:25 pm

IND vs AUS Live Score: भारतीय टीम को लगा पहला झटका

23वें ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। बता दें अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Todd Murphy ने KL Rahul को 20 रनों पर पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 76/1 रहा।

09/02/2023
4:27:06 pm

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा दमदार अर्धशतक

 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे सेशन में पारी के 22वें ओवर में दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने चौका लगाकर 66 गेंदों में फिफ्टी जड़ा, जो कि उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा।

09/02/2023
4:03:47 pm

IND vs AUS 1st Test Live Score: रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी

 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। रोहित ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। बता दें कि 16वें ओवर के बाद रोहित शर्मा (42*) और केएल राहुल (11*) रनों पर बल्लेबाजों कर रहे है।

16वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 54/0 रहा। रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

09/02/2023
3:04:29 pm

IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर में भारत ने बनाए मात्र 2 रन

स्कॉट बोलैंड के दूसरे ओवर में भारत ने कुल 2 रन बनाए। इस ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा और केएल ने 2 रन लिए।

दूसरे ओवर में भारत ने कुल 2 रन बनाए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/0 रहा।

09/02/2023
2:59:28 pm

IND vs AUS Test Live: चौके से की रोहित शर्मा ने पहले ओवर की शुरुआत

 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत चौके के साथ की। उन्होंने पहले ओवर की पहली, दूसरी, चौथी गेंद पर शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल रन बने।

पहले ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 13/0 रहा। कप्तान रोहित शर्मा (13*) और केएल राहुल (0*) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

09/02/2023
2:55:49 pm

Ind vs Aus Test Live Score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू

 भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए।

09/02/2023
2:50:08 pm

IND vs AUS Live Score: 177 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की पहला पारी 177 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने स्कॉट बौलैंड को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की पारी को खत्म किया। इस दौरान बोलैंड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 49रनों की पारी खेली।

09/02/2023
2:47:27 pm

IND vs AUS Live Score: रवींद्र जडेजा को मिला पांचवीं सफलता

ऑस्ट्रेलिया टीम को रवींद्र जडेजा ने 9वां झटका दिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब 84 गेंद पर 31 बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा। जडेजा ने इस विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

09/02/2023
2:36:01 pm

IND vs AUS 1st Test Live: तीसरे सेशन का खेल हुआ शुरू

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा ने पारी का 61वां ओवर डाला, जिसमें ओवर की आखिरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्बे ने सिंगल लिया। इस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/8 रहा।

61 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 175/8 पीटर हैंडस्कोम्ब (30*) और नैथन ल्योन (0*) रन बनाकर खेल रहे हैं।

09/02/2023
2:18:50 pm

IND vs AUS Live: चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8

चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 174 है। पीटर हैंडसकॉम्ब 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

09/02/2023
2:16:39 pm

IND vs AUS Test Live: रवींद्र जडेजा ने लिया पारी का चौथा विकेट

रवींद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को आठवां झटका दिया। 173 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंड टॉड मर्फी बिना खाता खोले ही जडेजा का शिकार बने। मर्फी को आउट कर जडेजा ने पारी का चौथा विकेट हासिल किया।

59 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 173/8 रहा। पीटर हैंड्सकॉम्ब (28*) और नैथन ल्योन (0*) बल्लेबाजी करने आए हैं।

09/02/2023
2:12:32 pm

IND vs AUS 1st Day Live Score: अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस का किया शिकार

 रविचंद्रन अश्विन ने मैच में अपना दूसरा विकेट ले लिया है। उन्होंने पारी के 58वें ओवर की तीसरी गेंद पर कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। पैट इस दौरान 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। विराट कोहली ने स्लिप में उनका कैच लपका। इस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 172/7 रहा।

58 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 172/7 रहा। कप्तान पैट कमिंस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

09/02/2023
1:45:32 pm

IND vs AUS 1st test Day-1 Live: अश्विन ने कैरी का किया शिकार

रविचंद्रन अश्विन ने मैच में अपना पहला विकेट झटका। उन्‍होंने पारी के 54वें ओवर की पहली गेंद पर एलेक्‍स कैरी को बोल्‍ड कर दिया। अश्विन की मिडिल स्‍टंप लाइन पर आई गेंद को कैरी ने रिवर्स स्‍वीप के सहारे खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी भाग में लगकर मिडिल स्‍टंप पर जा लगी। एलेक्‍स कैरी ने 33 गेंदों में सात चौके की मदद से 36 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस क्रीज पर आए और पहली ही गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री हासिल की।

54 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 168/6। पीटर हैंड्सकोंब 23* और पैट कमिंस 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।  

09/02/2023
1:23:07 pm

IND vs AUS Live Score: हैंड्सकोंब-कैरी ने संभाली पारी

पीटर हैंड्सकोंब और एलेक्‍स कैरी ने छोटी साझेदारी करके ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की है। स्मिथ के आउट होने के बाद इन दोनों बल्‍लेबाजों ने जमकर किला लड़ाया है।

49 ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 136/5। पीटर हैंड्सकोंंब 20* और एलेक्‍स कैरी 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।  

09/02/2023
12:54:44 pm

IND vs AUS 1st test day-1 live: जडेजा ने स्मिथ को किया क्‍लीन बोल्‍ड

रवींद्र जडेजा ने स्‍टीव स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। जडेजा ने पारी के 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अंदर की तरफ गेंद डाली, जो स्मिथ के बैट और पैड के बीच से निकलकर स्‍टंप पर जा लगी। स्मिथ ने 107 गेंदों में सात चौके की मदद से 37 रन बनाए। जडेजा ने अपना तीसरा शिकार किया।

42 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 109/5। पीटर हैंड्सकोंब 11* और एलेक्‍स कैरी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
12:48:56 pm

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: स्मिथ लड़ा रहे हैं किला

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी की जिम्‍मेदारी स्‍टीव‍ स्मिथ के मजबूत कंधे पर है, जो अकेले ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने पारी का 41वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीन शानदार चौके जमाए। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बीच स्मिथ के आकर्षक शॉट्स देखकर फैंस जरूर उत्‍साहित हो रहे हैं।

41 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 105/4। स्‍टीव स्मिथ 37* और पीटर हैंड्सकोंब 8* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
12:33:14 pm

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: जडैजा ने लगातार झटके दो विकेट

भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा है। बाएं हाथ के स्पिनर ने पारी के 36वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने लाबुशेन को भरत के हाथों स्‍टंपिंग कराया जबकि रेनशॉ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए। वहीं मैट रेनशॉ खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

37 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 84/4। स्‍टीव स्मिथ 25* और पीटर हैंड्सकोंब 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

09/02/2023
12:17:52 pm

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्‍मद शमी ने पारी का 33वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीसरी गेंद पर पुल शॉट के सहारे बाउंड्री हासिल की। अगली ही गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।

33 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 82/2। मार्नस लाबुशेन 47* और स्‍टीव स्मिथ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
12:17:42 pm

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्‍मद शमी ने पारी का 33वां ओवर डाला, जिसमें स्मिथ ने तीसरी गेंद पर पुल शॉट के सहारे बाउंड्री हासिल की। अगली ही गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।

33 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 82/2। मार्नस लाबुशेन 47* और स्‍टीव स्मिथ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
11:49:59 am

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: लंच ब्रेक तक ऑस्‍ट्रेलिया मजबूत

मार्नस लाबुशेन (47*) और स्‍टीव स्मिथ (19*) के बीच हुई 74 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी की है। लंच ब्रेक तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 32 ओवर में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज को एक-एक सफलता मिली है। 

09/02/2023
10:55:01 am

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: लाबुशेन-स्मिथ ने किया परेशान

मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं और भारतीय स्पिनर्स को भी हावी नहीं होने दे रहे हैं। लाबुशेन अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं, जो अब तक 6 बाउंड्री जमा चुके हैं। वहीं स्मिथ ने दो चौके जमाए हैं।

21 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 48/2। मार्नस लाबुशेन 28* और स्‍टीव स्मिथ 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।  

09/02/2023
10:31:21 am

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर जमे

13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ ने क्रीज पर जमकर भारत को विकेट निकालने से दूर रखा है। भारतीय टीम ने अब तक चार गेंदबाजों को आजमाया है। भारतीय टीम की कोशिश जल्‍द ही इस जोड़ी को तोड़ने की होगी।

13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 29/2। मार्नस लाबुशेन 15* और स्‍टीव स्मिथ 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

09/02/2023
10:07:35 am

IND vs AUS 1st test day-1 live: स्मिथ-लाबुशेन पर बड़ी जिम्‍मेदारी

महज 2 रन पर दो विकेट गंवाने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को मार्नस लाबुशेन और स्‍टीव स्मिथ संभालने में जुट गए हैं। दोनों के बीच अब तक 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया गया और पहली ही गेंद से टर्न देखने को मिली। भारतीय टीम जल्‍द ही तीसरे विकेट की खोज में जुटी हुई है।

8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 26/2। स्‍टीव स्मिथ 6* और मार्नस लाबुशेन 13* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। 

09/02/2023
9:47:56 am

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: वॉर्नर को शमी ने किया बोल्‍ड

ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। मोहम्‍मद शमी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया है। शमी की तेजतर्रार गेंद वॉर्नर का ऑफ स्‍टंप ले उड़ी। मेहमान टीम की शुरुआत बिगड़ी। डेविड वॉर्नर ने 5 गेंदों में एक रन बनाया। स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर आए। अगली गेंद पर ऑस्‍ट्रेलिया को बाई की बाउंड्री मिली।

3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 6/2। स्‍टीव स्मिथ 0* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
9:41:51 am

IND vs AUS 1st test day-1 live: सिराज ने ख्‍वाजा को बनाया शिकार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को जोरदार झटका दिया। सिराज ने दूसरी गेंद पर उस्‍मान ख्‍वाजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। सिराज ने आउट स्विंग गेंद डाली, जो सीधे आकर ख्‍वाजा के पैड पर लगी। भारतीय टीम ने एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। भारत ने रिव्‍यु लिया। रीप्‍ले में दिखा कि गेंद स्‍टंप्‍स पर जाकर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। भारत को पहली बड़ी सफलता जल्‍दी मिली। उस्‍मान ख्‍वाजा ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए। यह ओवर मेडन रहा।

2 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 2/1। डेविड वॉर्नर 1* और मार्नस लाबुशेन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

09/02/2023
9:34:01 am

IND vs AUS 1st test Day-1 Live: वॉर्नर-ख्‍वाजा ओपनिंग करने आए

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्‍मान ख्‍वाजा ने पारी की शुरुआत की। भारत की तरफ से पहले ओवर की शुरुआत मोहम्‍मद शमी ने की। ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने रक्षात्‍मक शॉट खेलते हुए सिंगल लिया। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया का खाता खुला। उस्‍मान ख्‍वाजा पहली बार भारत में टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। चौथी गेंद पर ख्‍वाजा ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला। 

1 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 2/0। डेविड वॉर्नर 1* और उस्‍मान ख्‍वाजा 1* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 

09/02/2023
9:06:04 am

भारत की प्‍लेइंग 11

 रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

09/02/2023
9:05:13 am

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्‍कॉट बोलैंड।

09/02/2023
9:04:03 am

हेड नहीं खेल रहे हैं

ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर सामने आईं हैं कि ट्रेविस हेड नहीं खेल रहे हैं। कंगारू टीम ने टॉड मर्फी को डेब्‍यू का मौका दिया है।

09/02/2023
9:03:04 am

ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।  

09/02/2023
8:56:29 am

संजय मांजरेकर ने बताया पिच का हाल

संजय मांजरेकर ने वीसीए स्‍टेडियम की पिच के बारे में कहा, सतह रुखी नजर आ रही है। इसमें दरारें भी हैं। कुछ घास है, जिसने दरारों को रोक रखा है। मांजरेकर ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मैथ्‍यू हेडन ने कहा कि यह मुकाबला चौथे दिन तक खिंचना भी मुश्किल है। उन्‍होंने कहा कि तेज गेंदबाजों को कड़ी लेंथ जबकि स्पिनर्स को अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी करनी पड़ेगी। हेडन ने पुष्टि की है कि यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहेगी।

09/02/2023
8:49:27 am

तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्‍यू

IND vs AUS 1st Test Day-1 Live: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट में कुल तीन खिलाड़ी टेस्‍ट डेब्‍यू करने जा रहे हैं। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्‍यू कैप सौंपी गई है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी