कप्तान बनते ही जो रूट ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में कराई इंग्लैंड की वापसी

पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Jul 2017 01:24 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jul 2017 06:09 PM (IST)
कप्तान बनते ही जो रूट ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में कराई इंग्लैंड की वापसी
कप्तान बनते ही जो रूट ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में कराई इंग्लैंड की वापसी

लंदन, एएफपी। कप्तान जो रूट (नाबाद 184) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की। 

इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में पांच विकेट पर 357 रन बनाए। रूट के साथ मोइन अली (नाबाद 61) क्रीज पर डटे हैं। 

हालांकि रूट अपने देश की टीम का पहली बार टेस्ट में नेतृत्व कर रहे हैं। रूट ने अपनी पारी में 227 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि अली ने 105 गेंदों में पांच चौके लगाए। दोनों छठे विकेट के लिए नाबाद 167 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। 

एक समय मेजबान टीम लंच से पहले 76 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में फंसी हुई थी, लेकिन एक छोर संभाले रूट का साथ नए उपकप्तान बेन स्टोक्स (56) ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी करके निभाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज वनरेन फिलेंडर ने 46 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी