आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने पहला वनडे मैच जीता

इंग्लैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By ShivamEdited By: Publish:Sat, 06 May 2017 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 06 May 2017 12:34 AM (IST)
आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने पहला वनडे मैच जीता
आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने पहला वनडे मैच जीता

ब्रिस्टल, एएफपी। इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को सात विकेट से मात दी। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की।

आयरलैंड की ओर से एंड्रू बालब्रिनी ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। उनके अलावा एड जॉयस (23), पॉल स्टर्लिंग (20) ने टीम के स्कोर में कुछ योगदान दिया। आयरलैंड ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 27 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए। उनके अलावा जो रूट ने दो और डेविड विली, मार्क वुड समेत जैक बॉल ने एक-एक सफलता हासिल की।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को महज एक रन के स्कोर पर ही शुरुआती झटका लग गया। जेसन रॉय बिना खाता खोले पीटर चेस का शिकार बन गए। इसके बाद इंग्लैंड ने 99 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए। इस दौरान एलेक्स हेल्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं जो रूट (नाबाद 49) ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड की ओर से पीटर चेस ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सका। दोनों टीमों के बीच अगला मैच सात मई को होगा।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी