द. अफ्रीका को मात देकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से शिकस्त देकर इंग्लैंड की टीम आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 12:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 12:18 PM (IST)
द. अफ्रीका को मात देकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड
द. अफ्रीका को मात देकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड

ब्रिस्टल, पीटीआइ। निचले क्रम की बल्लेबाज जेनी गुन और अन्या श्रुबसोल ने दबाव की स्थिति में अपने पर नियंत्रण रखते हुए मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से शिकस्त देकर इंग्लैंड को आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगनन डु प्रीज (76) और लॉरा वोलवार्डट (66) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने साराह टेलर (54) के अर्धशतक की मदद से 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बनाकर जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए टेलर, कप्तान हीथर नाइट (30) और फ्रान विल्सन (30) ने उपयोगी पारियां खेलीं। शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आठवें नंबर की गुन ने जिम्मेदारी उठाई।

इंग्लैंड को अंतिम दो ओवरों में छह रन चाहिए थे, लेकिन वह सात विकेट गंवा चुकी थी। 49वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने, जबकि अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर लॉरा मार्श (01) को इस्माइल ने बोल्ड कर दिया। अन्या ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई। गुन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी