रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया

आइपीएल 8 के मुकाबले में दो बार आइपीएल चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थे। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 134 रन बनाए। कोलकाता

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 11:54 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया

नई दिल्ली। आइपीएल 8 के मुकाबले में दो बार आइपीएल चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थे। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 134 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए सिर्फ 135 रनों की जरूरत थी लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए वो महज 132 रन ही बना सके और आखिरी गेंद तक गए इस मैच में चेन्नई ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

- चेन्नई का छोटा स्कोरः

चेन्नई के ओपनर स्मिथ और मैकुलम के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप हुई। हालांकि फॉर्म में चल रहे मैकुमल बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ भी 25 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। रैना भी कुछ खास नहीं कर पाए और वो भी 17 रन पर रसेल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को भी रसेल ने ही कैच आउट करवा दिया। धौनी के बाद ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी के लिए आए मगर उन्हें पीयूष चावला ने सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन डू प्लेसिस ने बनाया और वो 29 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला और आंद्रे रसेल ने दो-दो जबकि ब्रैड हॉज ने एक विकेट लिए। चेन्नई इसके साथ ही सिर्फ 134 का स्कोर ही खड़ा कर पाई।

- जवाब में केकेआर का शर्मनाक प्रदर्शनः

केकेआर के बल्लेबाजों ने 135 रनों के छोटे से लक्ष्य के बावजूद अपना संयम नहीं दिखाया। पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान गंभीर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उथप्पा और मनीष पांडे कुछ देर तक साझेदारी बनाते दिखे लेकिन छठे ओवर में उथप्पा भी 39 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 100 रन के स्कोर के अंदर केकेआर ने अपने 4 और विकेट गंवा दिए यानी 100 के अंदर उनके छह खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। रेयान टेन डसकाटे पिच पर टिके थे और अच्छा खेल भी रहे थे लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई टिकता नहीं दिखा। ब्रावो ने अपने 18वें ओवर में केकेआर को कमिंस और चावला के रूप में दो झटके दिए जबकि नेहरा ने नौवें विकेट के रूप में उमेश यादव को आउट किया। अंतिम ओवर में केकेआर को 17 रनों की जरूरत थी। पहली तीन गेंदें तो डॉट रहीं लेकिन चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर रेयान टेन ने मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 7 और टाइ के लिए एक छक्के की जरूरत थी लेकिन रेयान टेन सिर्फ चौका ही जड़ सके। नतीजतन केकेआर को 2 रन से हार मिली। रेयान टेन 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी