एंडरसन की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी व 88 रनों से हराया

जेम्स एंडरसन ने मैच में 10 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन श्रीलंका पर पारी और 88 रनों से जीत दिलाई।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 22 May 2016 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 04:46 PM (IST)
एंडरसन की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी व 88 रनों से हराया

लीड्स। जेम्स एंडरसन ने मैच में 10 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन श्रीलंका पर पारी और 88 रनों से जीत दिलाई। पहली पारी के आधार पर 207 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोआन में खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 119 रनों पर सिमट गई।
जॉनी बेयरस्टो (140) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट 27 मई से चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के पहली पारी में 298 रनों के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई थी। तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1/0 से आगे खेलना शुरू किया। मेहमानों की दूसरी पारी में सिर्फ कौशल मेंडिस ही घरेलू गेंदबाजों का प्रतिकार कर पाए। मेंडिस ने 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। श्रीलंका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरी रन संख्या में पहुंच पाए। मेंडिस के अलावा कौशल सिल्वा ने 14 और लाहिरू थिरिमाने ने 16 रन बनाए। एंडरसन ने 29 रनों पर 5 विकेट लिए। स्टीवन फिन ने 26 रनों पर 3 विकेट झटके। एंडरसन ने पहली पारी में 16 रनों पर 5 विकेट लिए थे। यह मैच एंडरसन के लिए यादगार बन गया और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कपिल देव (434) को पीछे छोड़ा। एंडरसन के नाम अब कुल 443 टेस्ट विकेट हो गए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी