टी20 फाइनल की हार आज भी युवी को देती है दर्द

अपनी नई टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आइपीएल-7 में नई पारी की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह ने पहले ही मुकाबले में दिल्ली की टीम को अपने धुआंधार अर्धशतक से ढेर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक बार फिर वो लय में लौटते नजर आए हैं, लेकिन अब भी युवराज सिंह के दिल में टी20 विश्व कप फाइनल की वो हार टीस देती है जिसक

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 10:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 10:17 AM (IST)
टी20 फाइनल की हार आज भी युवी को देती है दर्द

बेंगलूर। अपनी नई टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आइपीएल-7 में नई पारी की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह ने पहले ही मुकाबले में दिल्ली की टीम को अपने धुआंधार अर्धशतक से ढेर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक बार फिर वो लय में लौटते नजर आए हैं, लेकिन अब भी युवराज सिंह के दिल में टी20 विश्व कप फाइनल की वो हार टीस देती है जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था।

युवी के मुताबिक फाइनल की उस हार की चोट अब तक है लेकिन वो निराशाओं से आगे बढ़ना सीख रहे हैं। युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की अधिकृत वेबसाइट से कहा, 'फाइनल जैसे मैच में हमेशा यह भावनाएं रहती हैं कि हम काफी करीब पहुंचकर भी बहुत दूर हैं, लेकिन खिलाड़ी होने के नाते आपको ऐसी भावनाओं से तेजी से उबरकर चुनौती का सामना करना पड़ता है। टीम के रूप में हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में हम अपनी रणनीति के अनुसार खेल नहीं दिखा पाए और उस निराशा से उबर पाना आसान नहीं है।'

युवराज ने कहा कि जब वह युवा थे तब उनके एक कोच ने कहा था कि खिलाड़ी को सफलता और असफलता दोनों से निबटना आना चाहिए और मैं यही करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह आरसीबी का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए टीम के साथ यह सत्र यादगार होगा।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी