डेयरडेविल्स के डुमिनी का बजा डंका

दुबई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराते हुए आइपीएल-7 में अपनी पहली जीत दर्ज की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 02:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 02:17 AM (IST)
डेयरडेविल्स के डुमिनी का बजा डंका

दुबई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराते हुए आइपीएल-7 में अपनी पहली जीत दर्ज की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत में डुमिनी के अलावा कार्यवाहक कप्तान दिनेश कार्तिक का भी अहम योगदान रहा। डुमिनी ने 35 गेंद पर तीन चौकोंव तीन छक्कोंसे सजी नाबाद 52 रन जोरदार पारी खेली, वहीं पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके कार्तिक ने 40 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और उसने सात ओवर में 60 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। लेकिन डुमिनी ने क्रीज पर आने के बाद पारी को स्थिरता प्रदान की। कार्तिक और डुमिनी ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। दोनों के क्रीज पर रहते जीत आसानी से कब्जे में आती दिख रही थी, लेकिन लगातार दो ओवर में कार्तिक और मनोज तिवारी (08) के विकेट गिर जाने से मामला बिगड़ता नजर आया। इस बीच मोर्केल ने 16वें ओवर में केवल चार रन और नरेन ने 17वें ओवर में आठ रन देकर लक्ष्य को दूर कर दिया। दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंद पर 32 रन की दरकार थी ऐसे में डुमिनी ने हमवतन खिलाड़ी मोर्केल के 18वें ओवर में दो छक्के जड़ते हुए कुल 21 रन बटोरे और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन चाहिए थे और डुमिनी ने विजयी छक्का लगाते हुए मैच का अंत किया।

इससे पहले गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात देने वाली कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पिछले मैच के हीरो रहे अनुभवी जैक कैलिस खाता खोले बगैर पारी की पहली ही गेंद पर चलते बने। अगले ओवर में कप्तान गौतम गंभीर (00) आउट हो गए और टीम का स्कोर दो विकेट पर 11 रन हो गया। इसके बाद उथप्पा, मनीष पांडे और शाकिब अल हसन ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 41 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के से सजी 55 रन की पारी खेलने वाले उथप्पा को मनीष पांडे (48) और शाकिब अल हसन (नाबाद 30) का अच्छा साथ मिला। मनीष और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए उथप्पा ने शाकिब के साथ मिलकर 57 रन जोड़े। दिल्ली की तरफ से नाथन कॉल्टर नील ने 27 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए।

पढ़ें : मुंबई चारो खाने चित, बैंगलोर ने 7 विकेट से हराया

chat bot
आपका साथी