नहीं खत्म हो रहीं दिल्ली की मुश्किलें, पहले ही ओवर में लगा ये झटका..

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सोमवार को हुए आइपीएल-7 के मुकाबले में दिल्ली की टीम 15.4 ओवर में ही महज

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 10:19 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 12:48 PM (IST)
नहीं खत्म हो रहीं दिल्ली की मुश्किलें, पहले ही ओवर में लगा ये झटका..

अबु धाबी। दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सोमवार को हुए आइपीएल-7 के मुकाबले में दिल्ली की टीम 15.4 ओवर में ही महज 84 रन पर ढेर हो गई, जिसके साथ ही धौनी की टीम को अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत नसीब हुई। ये दिल्ली डेयरडेविल्स की टूर्नामेंट के तीन मुकाबलों में दूसरी हार थी। वैसे सिर्फ ये हार ही दिल्ली के लिए झटका नहीं थी, इस मैच में एक और ऐसी चीज हुई जिसने दिल्ली के टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

दिल्ली को मैच के पहले ही ओवर में तब करारा झटका लगा जब गेंद को फील्ड करते हुए उनके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल चोटिल हो गए। दिल्ली के लिए वैसे ही टूर्नामेंट अभी तक कोई खास अच्छा अनुभव नहीं लेकर आया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनके सबसे धुआंधार खिलाड़ी व कप्तान केविन पीटरसन चोट के कारण बाहर बैठ गए और अब तक वो टीम में शामिल नहीं हो सके हैं। वहीं, अब गेंदबाजी के क्षेत्र में भी उनका सबसे धुआंधार गेंदबाज चोटिल हो चुका है। दिल्ली के मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक के चेहरे पर मैच के दौरान चिंता साफ नजर आ रही थी, क्योंकि कूल्टर-नाइल के चोटिल होने से कैसे चार ओवर के उनके कोटे की भरपाई की जा सके ये एक बड़ा सवाल बन गया था। इसके बाद अंत में नाथन कूल्टर-नाइल बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके जिस वजह से दिल्ली को 9 बल्लेबाजों के साथ ही खेलना पड़ा। इससे ये भी साफ हो गया कि नाथन की चोट गंभीर है। अब आगे केपी और नाथन की कमी को दिल्ली कैसे पूरा करती है ये एक बड़ी चुनौती होगी।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी