ये कंगारू जुड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ, ब्रावो की जगह ली

आइपीएल-7 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पंजाब के खिलाफ मिली हार के साथ शुरुआत तो बेहद खराब रही थी लेकिन उसके बाद से उन्होंने जो लय पकड़ी उसने थमने का नाम नहीं लिया। वे एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब से ही हारे लेकिन कोई अन्य टीम अब तक उन्हें हराने में सफल नहीं रही है जिससे वे प्लेऑफ में तकरीबन जगह पक्की कर चुके हैं। ताज

By Edited By: Publish:Tue, 13 May 2014 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 13 May 2014 02:17 PM (IST)
ये कंगारू जुड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ, ब्रावो की जगह ली

हैदराबाद। आइपीएल-7 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पंजाब के खिलाफ मिली हार के साथ शुरुआत तो बेहद खराब रही थी लेकिन उसके बाद से उन्होंने जो लय पकड़ी उसने थमने का नाम नहीं लिया। वे एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब से ही हारे लेकिन कोई अन्य टीम अब तक उन्हें हराने में सफल नहीं रही है जिससे वे प्लेऑफ में तकरीबन जगह पक्की कर चुके हैं। ताजा खबरों के मुताबिक चेन्नई की टीम को ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के बाद बाहर होने से करारा झटका लगा था लेकिन अब ब्रावो की भरपाई के लिए एक कंगारू धुरंधर को टीम में शामिल कर लिया गया है।

ये धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं डेविड हसी। आइपीएल-7 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए चेन्नई की टीम ने डेविड को ब्रावो की जगह टीम में साइन कर लिया है। डेविड हसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टि भी कर दी है। 36 वर्षीय डेविड हसी ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे व 39 टी20 मैच खेले हैं, वहीं, उनको आइपीएल में खेलने का भी अच्छा अनुभव है। उन्होंने 59 आइपीएल मैच खेले हैं। जिसमें 36 मैच उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले जबकि 23 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले। कुल मिलाकर आइपीएल में उनके नाम 1206 रन दर्ज हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। गौरतलब है कि कैरेबियाई ऑलराउंडर व चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो को इस सीजन के पहले ही मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लगी थी और बाद में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी