आइपीएल-7 भी फिक्सिंग विवादों में, गावस्कर का सनसनीखेज खुलासा

कोलकाता। बीसीसीआइ-आइपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने गुरुवार को माना कि इस बार आइपीएल में सट्टेबाजों ने दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि इसके बारे में भ्रष्टाचाररोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अधिकारियों को बता दिया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 22 May 2014 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 May 2014 08:45 PM (IST)
आइपीएल-7 भी फिक्सिंग विवादों में, गावस्कर का सनसनीखेज खुलासा

कोलकाता। बीसीसीआइ-आइपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने गुरुवार को माना कि इस बार आइपीएल में सट्टेबाजों ने दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि इसके बारे में भ्रष्टाचाररोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अधिकारियों को बता दिया गया है।

गावस्कर से पूछा गया कि क्या इस आइपीएल में खिलाड़ियों से सट्टेबाजों ने संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, 'दो ऐसे मामले हुए और एसीएसयू को इसकी रिपोर्ट कर दी गई है। वे इसकी जांच कर रहे हैं।' इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने सट्टेबाजों द्वारा ब्रैंडन मैकुलम से संपर्क करने के मामले को चिंताजनक बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जहां तक इस क्रिकेटर और एसीएसयू के बीच बातचीत की गोपनीयता का सवाल है तो वह आइपीएल के दौरान लीक नहीं हुई।

गावस्कर ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यह कैसे बाहर आया। यह चिंता का विषय है। हमने इस बार प्रत्येक टीम के साथ इंटिग्रिटी ऑफिसर (आइओ) रखा हुआ है। इससे खिलाड़ियों के लिए आसानी हो गई है। गोपनीयता ऐसा पहलू है जिसे लेकर खिलाड़ी सुनिश्चित नहीं थे। अब प्रत्येक टीम के साथ आइओ के होने से काम काफी आसान हो गया है। यदि कोई किसी से संपर्क करता है तो वह अधिकारी को बता देता है और फिर अधिकारी उसे आगे बढ़ाता है।'

गावस्कर ने कहा, 'मैंने सचिन, राहुल, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले से बात की। ये चारों इस खेल के महान खिलाड़ी हैं। वे समकालीन क्रिकेटर हैं और वर्तमान समय के दबाव, तनाव और परिस्थिति से वाकिफ हैं। हमने लंबी बातचीत की। एक बात उभर कर आई कि ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत है कि उन्हें अपना करियर कैसे आगे बढ़ाना है। आइपीएल से आपको अचानक प्रसिद्धि मिल जाती है। इसे बड़े स्तर पर कवर किया जाता है और इस लिहाज से यह रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी से काफी आगे है।'

chat bot
आपका साथी