केकेआर अंतिम चार में जगह बनाएगी: अकरम

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम की मानें तो उनकी टीम इस आइपीएल में कम से कम अंतिम चार में तो जगह बनाएगी ही। उनके मुताबिक केकेआर का गेंदबाजी आक्रामण बहुत अच्छा है और टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। अकरम ने कहा, 'हमने वही खिलाड़ी चुने थे जो हमे टीम के साथ चलने वाले और मैच विनर

By Edited By: Publish:Mon, 28 Apr 2014 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Apr 2014 03:44 PM (IST)
केकेआर अंतिम चार में जगह बनाएगी: अकरम

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम की मानें तो उनकी टीम इस आइपीएल में कम से कम अंतिम चार में तो जगह बनाएगी ही। उनके मुताबिक केकेआर का गेंदबाजी आक्रामण बहुत अच्छा है और टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

अकरम ने कहा, 'हमने वही खिलाड़ी चुने थे जो हमे टीम के साथ चलने वाले और मैच विनर खिलाड़ी नजर आए। टीम में यूसुफ, शाकिब, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल जैसे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टीम के लिए व टीम के साथ खेलते हैं और एक दूसरे के खराब समय में साथ खड़े रहते हैं। टूर्नामेंट लंबा है इसलिए कभी-कभी खराब दौर भी आएगा। टीम मैनेजमेंट के कहने पर हमने वैसे ही खिलाड़ियों का चयन किया जो टीम के साथ आगे बढ़ें ना कि अकेले।'

जब अकरम से ये पूछा गया कि क्या वो केकेआर को अंतिम चार टीमों में देखते हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं तो जरूर यही चाहूंगा। मैं केकेआर को अंतिम चार में अभी से देख सकता हूं। मैं टीम को फाइनल्स में देखना चाहता हूं। हमारी टीम हर क्षेत्र में अब तक अच्छी साबित हुई है इसलिए जाहिर तौर पर हमारे पास मौका है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने तकरीबन 21 साल के अनुभव को खिलाड़ियों के साथ बांटने की कोशिश की है और खिलाड़ी का भी इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं।'

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी