सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं भुवनेश्वर: शास्त्री

मुझे दो टीमें अब आगे बढ़ती दिख रही हैं। हैदराबाद और कोलकाता दोनों ने ही नई राह पकड़ी है। हैदराबाद के लिए गेंदबाजों ने दिशा तय की तो कोलकाता के कप्तान अब बल्ले से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अहमदाबाद में हमें इसके सुबूत भी देखने को मिले। अमित मिश्रा और कर्ण शर्मा ने धीमी पिच पर कमाल का प्रदर्शन कि

By Edited By: Publish:Fri, 09 May 2014 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 09 May 2014 09:26 PM (IST)
सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं भुवनेश्वर: शास्त्री

रवि शास्त्री

स्ट्रेट ड्राइव

मुझे दो टीमें अब आगे बढ़ती दिख रही हैं। हैदराबाद और कोलकाता दोनों ने ही नई राह पकड़ी है। हैदराबाद के लिए गेंदबाजों ने दिशा तय की तो कोलकाता के कप्तान अब बल्ले से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अहमदाबाद में हमें इसके सुबूत भी देखने को मिले। अमित मिश्रा और कर्ण शर्मा ने धीमी पिच पर कमाल का प्रदर्शन किया। हैदराबाद में वह और बड़ा खतरा साबित होंगे क्योंकि उन्हें चार मैच वहां खेलने हैं। इतना ही नहीं, भुवनेश्वर कुमार जो इस समय अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, डेल स्टेन के साथ मिलकर वह आइपीएल-7 का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी संयोजन बनाते हैं।

कुछ ऐसा ही कोलकाता के साथ भी है। उन्हें चार मैच घर में खेलने हैं और सुनील नरेन, शाकिब उल हसन व पीयूष चावला जैसे स्पिनर विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। खुशी की एक बात यह भी है कि गौतम गंभीर ने भी लय हासिल कर ली है। रॉबिन उथप्पा भी ओपनिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कोलकाता की बल्लेबाजी अब बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है। कोलकाता की टीम भी अब अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल करने में सक्षम दिख रही है।

कोलकाता की योजना में गंभीर की बेहद अहम भूमिका है। हैदराबाद के मामले में अमित मिश्रा भी यही स्थान रखते हैं। राजस्थान के खिलाफ मिश्रा उतने सफल नहीं रहे थे, लेकिन अब हैदराबाद ने अपने मैच विजेता गेंदबाज को सही समय पर हासिल कर लिया है। उन्हें एक मैच से बाहर करने का उद्देश्य लय हासिल करने में उनकी मदद करने का था और यह दांव पूरी तरह सफल रहा।

बेंगलूर की टीम पिछड़ी हुई दिख रही है। प्रतिभा के आधार पर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर। गेल धीमे हो गए लगते हैं तो युवराज बिना पंजे वाली बिल्ली की तरह दिखाई दे रहे हैं। जबकि कोहली कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका में पिसकर रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी