जीत के लिए बेताब पुणे के वॉरियर्स, चेन्नई से भिड़ंत आज

आईपीएल-6 में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब पुणे वॉरियर्स का सामना मंगलवार को जब शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो उसकी नजरें जीत की राह पर वापसी पर होंगी। अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंची पुणे वॉरियर्स ने चेन्नई को एक पखवाड़े पहले 24 रन से हराया था।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Apr 2013 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2013 01:50 PM (IST)
जीत के लिए बेताब पुणे के वॉरियर्स, चेन्नई से भिड़ंत आज

पुणे। आईपीएल-6 में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब पुणे वॉरियर्स का सामना मंगलवार को जब शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो उसकी नजरें जीत की राह पर वापसी पर होंगी। अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंची पुणे वॉरियर्स ने चेन्नई को एक पखवाड़े पहले 24 रन से हराया था।

उसके बाद पुणे लगातार चार मैच हार चुका है जिसमें रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से 15 रन से मिली हार शामिल है। दूसरी ओर चेन्नई जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हराया था। पुणे की टीम किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। शुरुआती मैचों में बल्लेबाज नहीं चल सके तो बाद में गेंदबाजों ने दिशा खो दी। क्रिस गेल ने बेंगलूर में पुणे के खिलाफ ही 66 गेंद में 175 रन की पारी खेली थी।

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में पुणे के गेंदबाजों ने 63 रन दे डाले। पुणे के बल्लेबाज भी नाकाम रहे हैं। कप्तान एरोन फिंच को छोड़कर कोई नहीं चल सका। अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह मैच विनर हैं और पुणे को उम्मीद होगी कि चेन्नई के खिलाफ वह अपने रंग में दिखें।

दूसरी ओर दो बार की आईपीएल चैंपियन सुपर किंग्स का इरादा बदला चुकता करके शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखने का होगा। चेन्नई ने पिछले पांच मैच जीते हैं और सलामी बल्लेबाज माइक हसी जबर्दस्त फॉर्म में हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी जबर्दस्त फॉर्म में हैं, जो पुणे के लिए चिंता का सबब होगा। हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने भी फिनिशिर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी