मैच फिक्सिंग की घटना के लिए बीसीसीआई जिम्मेदार

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात क्रिकेट जगत से जुड़ी आला हस्तियां आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवास से सफाई चाहते हैं। मैच फिक्सिंग में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवास को अपनी भूमिका स्पष्ट करने के साथ क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम की साख बचाना चाहिए। उधर, गुजरात पुलिस ने राज्यभर में अभियान चलाकर बुकी व सट्टेबाजों की धरपकड़ शुरू की है। बुकी मूलचंदानी की गिरफ्तारी के बाद अब उससे जुड़े अन्य राज्यों के तारों को भी खंगाला जा रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 29 May 2013 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2013 08:04 PM (IST)
मैच फिक्सिंग की घटना के लिए बीसीसीआई जिम्मेदार

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात क्रिकेट जगत से जुड़ी आला हस्तियां आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवास से सफाई चाहते हैं। मैच फिक्सिंग में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवास को अपनी भूमिका स्पष्ट करने के साथ क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम की साख बचाना चाहिए। उधर, गुजरात पुलिस ने राज्यभर में अभियान चलाकर बुकी व सट्टेबाजों की धरपकड़ शुरू की है। बुकी मूलचंदानी की गिरफ्तारी के बाद अब उससे जुड़े अन्य राज्यों के तारों को भी खंगाला जा रहा है।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का मानना है कि जेंटलमैन गेम क्रिकेट को दाग लगाने वाली मैच फिक्सिंग के दोषियों व खिलाड़ियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड व भारत सरकार को चाहिए कि वह इस खेल की साख बचाने के लिए सख्त कानून बनाकर खेलों में इस प्रकार की गड़बड़ियों पर अंकुश लगाए। मैच फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवास के दामाद की लिप्तता के बाद खुद श्रीनिवास को भी अपनी भूमिका का खुलासा करने के साथ निष्पक्ष जांच के साथ इस समूचे प्रकरण की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए तथा जांच होने तक खुद का इस प्रक्रिया से दूर रहना चाहिए।

क्रिकेट में किसी भी प्रकार की घटना के लिए सबसे पहले खुद बीसीसीआई व आईपीएल जिम्मेदार है, क्रिकेट को बदनाम करने वाले तत्वों को जांच के दायरे में लाना चाहिए। जीसीए के पूर्व अध्यक्ष व बोर्ड सदस्य नरहरी अमीन का कहना है कि बीसीसीआई की एक्जीक्यूटिव मीटिंग में निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर चर्चा की जाकर इस मामले की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर श्रीसंत व अभिनेता विंदू दारासिंह की गिरफ्तारी के बाद क्रिकेट मैच फिक्सिंग, सट्टा व बैटिंग से गुजरात के तार सीधे जुड़े होने का खुलासा हुआ है। जीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमीन बताते हैं कि क्रिकेट की राज्य इकाईयों का इसमें कोई रोल नहीं होता है। बीसीसीआई व आईपीएल तथा इनके अध्यक्षों को क्रिकेट में चलने वाले इस प्रकार के कारोबार पर रोक लगानी चाहिए। अमीन ने कहा कि भारत सरकार व खेल मंत्रालय को भी इसमें पहल करनी होगी। क्रिकेट देश व विदेश में खेला जाता है ऐसे में खेल को लेकर नीति नियम बनाने का संपूर्ण अधिकार खेल मंत्रालय को है। उधर, आईपीएल के पूर्व चैयरमेन चिरायू अमीन ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, अमीन को आईपीएल में ललित मोदी व शशि थरूर विवाद के बाद चैयरमेन बनाया गया था।

बुकी व सट्टेबाजों पर शिकंजा

क्रिकेट मैच फिक्सिंग, सट्टा व बैटिंग मामले में गुजरात पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में राज्य भर में अभियान चलाकर बुकी व सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बीते एक सप्ताह में चार बुकी की गिरफ्तारी के अलावा दो बुकी को भगौड़ा घोषित किया है।

अहमदाबाद के प्रहलाद नगर से बुकी विनोद मूलचंदानी को सवा करोड़ की नकदी, एक किलो सोना, 12 मोबाइल व एक लेपटॉप के साथ गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने क्रिकेट फिक्सरों को हवाई टिकट की व्यवस्था करने वाले जिमी नामक युवक की भी धरपकड़ की है। जबकि साबरमती में एक मंदिर में बने कमरे में बैठकर क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले मंदिर पुजारी के पुत्र हर्षद गोंडलिया व उसके दो सट्टेबाज मित्र अनिल ठक्कर व हुकम शाह को भी गिरफ्तार किया है। जबकि जितेन्द्र जैन उर्फ जीतू थराद व दिनेश खंभात को भगौड़ा घोषित किया है। इन दोनों ने श्रीसंत के रिश्तेदार जीजू जनार्दन के कहने पर क्रिकेट फिक्सिंग में पैसा लगाया था। गुजरात पुलिस व अपराध शाखा की टीमें फिक्सिंग कांड की जांच के लिए मुंबई के ठाणे, राजस्थान के बीकानेर व गुजरात के कई शहरों के बुकी व सट्टेबाजों की जांच में जुटी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी