अगर 'दामाद' नहीं हटाए जाते तो सीएसके की हो जाती छुट्टी!

शुक्रवार का दिन आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के लिए काफी अहम रहा। जहां एक तरफ दिन भर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ रहा था, वहीं, इंडिया सीमेंट्स ने मयप्पन को चेन्नई सुपरकिंग्स का सीईओ मानने से इंकार कर सबको चौंका दिया। यही नहीं, मयप्पन की ट्विटर प्रोफ

By Edited By: Publish:Sat, 25 May 2013 08:43 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2013 09:35 AM (IST)
अगर 'दामाद' नहीं हटाए जाते तो सीएसके की हो जाती छुट्टी!

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग जांच के लिए काफी अहम रहा। जहां एक तरफ दिन भर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ रहा था, वहीं, इंडिया सीमेंट्स ने मयप्पन को चेन्नई सुपरकिंग्स का सीईओ मानने से इंकार कर सबको चौंका दिया। यही नहीं, मयप्पन की ट्विटर प्रोफाइल भी तत्काल बदल गई।

पढ़ें : मयप्पन फंस गए, ससुर को फंसा गए

इंडिया सीमेंट्स के अनुसार वे न तो मालिक हैं और ना ही सीईओ। वे सिर्फ एक मानद सदस्य हैं, लेकिन अगर इस बयान से पहले मयप्पन की आईकार्ड पर निगाह डालें तो उसपर साफ-साफ मालिक का पद लिखा हुआ है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अचानक इंडिया सीमेंट्स ने ऐसा क्यों कहा? इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की रक्षा करना हो सकता है।

स्पॉट फिक्सिंग के तमाम खुलासे के लिए क्लिक करें

जी हां, यह सच है। जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो उसमें एक प्रावधान था कि अगर किसी भी टीम का मालिक गलत काम में फंसता है तो वह टीम निरस्त कर दी जाएगी। अब ऐसे में सट्टेबाजी करने के आरोप में मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद उस प्रावधान के आधार पर चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से हटाना पड़ता। प्रबंधन को इस बात का डर सता रहा था। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल से हटा दिया जाता तो फाइनल ही खतरे में पड़ जाता।

अब भला, इतनी बड़ी टीम को बचाने के लिए प्रबंधन के लिए यह फैसला ही सही था कि दामाद को ही पद से हटा दिया जाए और यह हुआ।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी