गेल ने दिखाई देशभक्ति, देशवासियों को समर्पित विश्व रिकॉर्ड

आईपीएल के छठे सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व रिकॉर्ड को अपने कैरिबियाई समर्थकों को समर्पित कर दिया। गौरतलब है कि गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक ठोका था।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2013 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2013 04:09 PM (IST)
गेल ने दिखाई देशभक्ति, देशवासियों को समर्पित विश्व रिकॉर्ड

जमैका। आईपीएल के छठे सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व रिकॉर्ड को अपने कैरिबियाई समर्थकों को समर्पित कर दिया। गौरतलब है कि गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक ठोका था।

अपनी आतिशी पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्के लगाने वाले गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक और टीम-20 क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेवेल हाइंड्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मैच के बाद सोशल मीडिया के जरिए गेल से बात करने का मौका मिला। गेल ने उनसे अपने विश्व रिकॉर्ड को घरेलू प्रशंसकों के हवाले करने की बात कही।

हाइंड्स ने कहा कि हम उनके लगातार सफलता की कामना करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि आईपीएल में वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखें। साथ ही यह भी आशा करते हैं कि उनका मौजूदा फॉर्म आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी बरकरार रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी