कुछ ऐसा था सुपर ओवर का पूरा रोमांच, रोंगटे हो गए खड़े

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेले गए मुकाबले का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुए। मैच का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया। बेंगलूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने 7 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। इसके बाद आईपीएल के सीजन 6 का पहला सुपर ओवर हुआ।

By Edited By: Publish:Tue, 09 Apr 2013 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2013 08:51 AM (IST)
कुछ ऐसा था सुपर ओवर का पूरा रोमांच, रोंगटे हो गए खड़े

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेले गए मुकाबले का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुए। मैच का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया। बेंगलूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने 7 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए। इसके बाद आईपीएल के सीजन 6 का पहला सुपर ओवर हुआ।

आइए, जानते हैं इस सुपर ओवर का पूरा लेखा-जोखा :

सनराइजर्स हैदराबाद

पहली गेंद (नो बॉल) : थिसारा परेरा को विनय कुमार, 2 रन। (नो बॉल का एक अतिरिक्त रन)

पहली गेंद : कैमरून वाइट को विनय कुमार, 1 रन।

दूसरी गेंद : थिसारा परेरा को विनय कुमार, 1 रन।

तीसरी गेंद : कैमरून वाइट को विनय कुमार, 6 रन।

चौथी गेंद : कैमरून वाइट को विनय कुमार, 2 रन।

पांचवीं गेंद : कैमरून वाइट को विनय कुमार, 6 रन।

छठी गेंद : कैमरून वाइट को विनय कुमार, 2 रन।

सनराइजर्स ने सुपर ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए और बेंगलूर को 21 रनों का लक्ष्य दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर

पहली गेंद : क्रिस गेल को डेल स्टेन, 2 रन। जीत के लिए शेष 19 रनों की जरूरत।

दूसरी गेंद : क्रिस गेल को डेल स्टेन, 1 रन। जीत के लिए शेष 18 रनों की जरूरत।

तीसरी गेंद : विराट कोहली को डेल स्टेन, 4 रन। जीत के लिए शेष 14 रनों की जरूरत।

चौथी गेंद : विराट कोहली को डेल स्टेन, 1 रन। जीत के लिए शेष 13 रनों की जरूरत।

पांचवीं गेंद : क्रिस गेल को डेल स्टेन, 6 रन। जीत के लिए शेष 7 रनों की जरूरत।

छठी गेंद : क्रिस गेल को डेल स्टेन, 1 रन, और इस तरह सुपर ओवर में बेंगलूर की टीम सनराइजर्स से 5 रन पीछे रह गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी