बोल वचन : कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहें वॉरियर्स

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सोमवार को हुए मैच में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करने वाले कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम से आने वाली चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहने के लिए कहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Apr 2013 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2013 02:35 PM (IST)
बोल वचन : कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहें वॉरियर्स

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सोमवार को हुए मैच में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करने वाले कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम से आने वाली चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहने के लिए कहा है।

दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद टेलर ने कहा कि टीम के साथियों को आत्ममुग्धता से बचना चाहिए। आइपीएल लंबा टूर्नामेंट है और हम आत्ममुग्ध नहीं होना चाहते। हम इस पल का मजा लेकर अगले मैच के लिए तैयार होंगे। हर चुनौती कठिन है। यह पूछने पर कि अन्य विदेशी खिलाडि़यों के अच्छे प्रदर्शन से क्या उन पर दबाव बन गया है, टेलर ने कहा, हां, एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि एक मैच में चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। स्टीवन स्मिथ ने 15 अप्रैल को पहला मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। ल्यूक राइट और कई दूसरों को यह मौका नहीं मिल सका है। हम चाहते हैं कि उन्हें भी मौका मिले। उन्होंने कहा, यह दबाव अच्छी बात है। इससे टीम के प्रतिस्पर्धी होने का पता चलता है और यह टीम के लिए अच्छी बात है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी