दर्शक बन उठाऊंगा आइपीएल का लुत्फ

आइपीएल सीजन फाइव का रोमांचक और धमाकेदार आगाज हो चुका है। देश से दूर रहने के बावजूद मैं आइपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं। घर जल्दी वापस आना चाहता हूं और इस खेल का और नजदीक से लुत्फ उठाना चाहता हूं।

By Edited By: Publish:Sat, 07 Apr 2012 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2012 09:47 AM (IST)
दर्शक बन उठाऊंगा आइपीएल का लुत्फ

नई दिल्ली। आइपीएल सीजन फाइव का रोमांचक और धमाकेदार आगाज हो चुका है। देश से दूर रहने के बावजूद मैं आइपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं। घर जल्दी वापस आना चाहता हूं और इस खेल का और नजदीक से लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं आइपीएल का लंबे समय तक हिस्सा रहा हूं, लेकिन इस बार मुझे एक अलग ही अनुभूति हो रही है। मैं इस बार एक दर्शक की तरह इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाऊंगा। एक्शन का हिस्सा न होना मेरे लिए निराशाजनक है, लेकिन यही नियति है। इसके बावजूद मैं निराश नहीं हूं।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं ठीक होने की अंतिम कगार पर हूं। मेरी सोच सकारात्मक है और करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का ही फल है कि मैं तेजी से स्वस्थ हो रहा हूं। बहुत जल्द ही मैं फिर से खेल के मैदान में क्रिकेट को जी सकूंगा।

हर प्रशंसक की तरह मेरी भी शुभकामनाएं अपनी फ्रेंचाइजी पुणे वॉरियर्स के साथ हैं। पिछले साल हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बीच में पहुंच कर टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा गया था। मुझे उम्मीद है टीम ने पिछली गलतियों से सीखा होगा और इस बार वह अपनी कमजोरियों से पार पा सकेगी। मैंने अभी तक हुए मैचों को देखा है और हरभजन सिंह की नई भूमिका से काफी प्रभावित हूं। वह काफी चुस्त-दुरुस्त और परिपक्व दिख रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज से आत्मविश्वास झलक रहा है। क्रिकेट में एक कहावत है, फॉर्म अस्थाई होता है और क्लास स्थाई होता है। हरभजन इस कहावत को चरितार्थ करते दिख रहे हैं।

मुझसे बहुत सारे लोग पूछते हैं कि कौन सी टीम आइपीएल-5 जीतेगी। मेरा एक ही जवाब होता है कि इसका कोई मतलब नहीं होता कि आपके पास कौन सी टीम है और टूर्नामेंट के पहले आपका प्रदर्शन कैसा था। अगले 50 दिनों में जो टीम आक्रामक और सूझबूझ के साथ सही समय पर सही निर्णय लेगी, वही विनर होगी। कुछ टीमें कागज पर मजबूत दिख रही हैं, लेकिन क्रिकेट कागज पर नहीं मैदान पर खेला जाता है। आइपीएल के पहले दो सीजन्स में राजस्थान रॉयल्स व डेक्कन चाजर्स ने यह साबित कर दिखाया था। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी कुछ आश्चर्यजनक व रोमांचक परिणाम सामने आएंगे। कुछ पुराने योद्धाओं का कलात्मक खेल देखने को मिलेगा तो कुछ नए सितारे उभरकर सामने आएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी