पाजी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

मैं यह लेख अपने सबसे पसंदीदा और लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को समर्पित करना चाहता हूं। मैं सचिन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे। हम उन्हें प्यार से पाजी पुकारते हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Apr 2012 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2012 11:08 AM (IST)
पाजी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

युवराज सिंह का कॉलम

मैं यह लेख अपने सबसे पसंदीदा और लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को समर्पित करना चाहता हूं। मैं सचिन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे। हम उन्हें प्यार से पाजी पुकारते हैं। ढेरों लोगों की तरह मेरा जीवन भी पाजी से बहुत प्रभावित रहा है। मेरे दिल में उनके लिए खास जगह है।

जब में छोटा था तब से मैं उन्हें बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाजों की धुनाई करते देखता आ रहा हूं। सोलह साल की उम्र में बच्चे दुनिया और दुनियादारी से रु-ब-रु होना शुरू होते हैं, उस कच्ची उम्र से सचिन तेंदुलकर देश की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोते आ रहे हैं। उम्मीदों का यह बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया, लेकिन वह आज तक थके नहीं। दुनिया के हर कोने में रन बनाते रहे, शतक लगाते रहे, विषम परिस्थितियों पर काबू पाते हुए नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे। क्रिकेट के लगभग सारे रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिए, लेकिन वे फिर भी रुके नहीं। उनका उत्साह कहीं भी कभी भी कम नहीं पड़ा। यह बातें लिखने में आसान रहीं, लेकिन इन्हें पाने के लिए सचिन ने दिन-रात एक किया। उन्हें अब कुछ भी साबित नहीं करना है, लेकिन फिर भी वे मैदान पर डटे हुए हैं। क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम और भी गाढ़ा हुआ है। इस प्रेम के बीच उम्र भी बाधा नहीं बन पाई।

मेरे लिए सचिन हमेशा बड़े भाई, गुरु, मार्गदर्शक और एक अच्छे दोस्त के रूप में मौजूद रहे। विश्व कप से एक साल पहले की एक बात याद आती है। मैं उस वक्त चोट और आत्मविश्वास की कमी से उबरने की कोशिश कर रहा था। उस वक्त सचिन ने मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि मैं उस वक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं, जब उस प्रदर्शन की सबसे ज्यादा जरूरत हो। यह उनका मुझ पर विश्वास ही था, जो मैं विश्व कप में शानदार तरीके से खेल पाया और इसलिए मैंने मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी भी उन्हें समर्पित की। मैं हमेशा ही कहता आया हूं कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी मेहनत और लगन से जो कुछ भी हासिल किया है यदि मैंने उसका एक चौथाई भी हासिल कर लिया, तो मैं समझूंगा कि मेरा जीवन धन्य हो गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी