कोहली ने बताया इन टीमों को IPL की सबसे मजबूत टीम, हार के बाद नहीं लिया हैदराबाद का नाम

आरसीबी के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। बैंगलोर को मिली इस हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखाई दिए।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 12:47 PM (IST)
कोहली ने बताया इन टीमों को IPL की सबसे मजबूत टीम, हार के बाद नहीं लिया हैदराबाद का नाम
कोहली ने बताया इन टीमों को IPL की सबसे मजबूत टीम, हार के बाद नहीं लिया हैदराबाद का नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल में सोमवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही अपने 10 मुकाबलों में आठ जीत के साथ 16 अंक बटोरकर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में अपना स्थान करीब-करीब पक्का कर चुकी है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए। 150 रन से भी कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन ही बना सके और हैदराबाद की टीम ने फिर से साबित कर दिया की उनके पास इस आइपीएल का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी अटैक है। आरसीबी के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। बैंगलोर को मिली इस हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखाई दिए।

हार के बाद कोहली बोले हम इसी लायक थे  

बैंगलोर की हार के बाद कोहली मे कहा कि ये बहुत मुश्किल हार है, लेकिन ये खेल ही ऐसे है। इस मैच में हम हारना ही डिसर्व करते थे। पहले छह ओवरों में साठ रन और फिर हम इस तरह से हार गए। हमारे बल्लेबाज़ों ने  जिस तरह के शॉट खेले, वो मैच की स्टेज के हिसाब से गलत थे। हमने अपनी जीत उन्हें अपने हाथ से तोहफे में  दे दी और पूरे सीजन की हमारी यही कहानी रही। फील्डिंग अच्छी थी लेकिन 10-15 रन और कम होते तो हमारे लिए अच्छा रहता।

गेंदबाज़ी को लेकर ये बोले कोहली

इस मैच में अपने गेंदबाजों को लेकर विराट ने कहा, विकेट बल्लेबाजी के लिए खाफी मुश्किल था। हम गेंदबाजी में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। अगर टीम में मजबूत लोग होते हैं तो आप टूर्नामेंट में अच्छा करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कुछ मजबूत खिलाड़ी हैं जो प्रेशर को अच्छी तरह से हैंडल करना जानते हैं। ये उनकी सीजन की कहानी है और ये हमारी सीजन की कहानी है।

IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

कोहली ने इन्हें बताया IPL की मजबूत टीमें

हैदराबाद से हार के बाद जब कोहली से पूछा गया कि उनके मुताबिक हैदराबाद की टीम आइपीएल की सबसे मजबूत टीम है तो उन्होंने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम को समझते हैं, इसीलिए इतने कामयाब हैं। उन्हें अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरी पता है। ऑल-राउंडर टीम के हिसाब से चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब अच्छी टीमें हैं, लेकिन गेंदबाजी के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे मजबूत टीम है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी