हैदराबाद ने राजस्थान को और कोलकाता ने बैंगलोर को हराया, देखें तस्वीरें

आइपीएल के 28वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 11 रन से हराया। वहीं 29वें मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 12:19 AM (IST)
हैदराबाद ने राजस्थान को और कोलकाता ने बैंगलोर को हराया, देखें तस्वीरें
हैदराबाद ने राजस्थान को और कोलकाता ने बैंगलोर को हराया, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल का 29वां मैच कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए। जीत के लिए मिले 176 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 19.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। 

क्रिस लीन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली। 

रॉबिन उथप्पा लय में दिख रहे थे और उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। 

दूसरी पारी में कोलकाता के ओनपर बल्लेबाज सुनील नरेन ने बैंगलोर के खिलाफ 19 गेंदों पर 27 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी। 

नितिश राणा 15 रन बनाकर चोटिल हो गए और पवेलियन वापस लौट गए। 

बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज डी कॉक ने 27 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। 

ब्रैंडन मैकुलम का बल्ला इस मैच में चला और उन्होंने 38 रन 28 गेंदों पर बनाए। 

कप्तान विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली। 

कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 

आइपीएल के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को राजस्थान की टीम हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन ही बना पाई। इस मैच में राजस्थान को 11 रन से हार मिली। 

राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों पर 65 रन बनाए और नाबाद रहे पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

मैच की दूसरी पारी में राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 30 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। 

बेन स्टोक्स का खराब फॉर्म जारी रहा और वो बिना खाता खोले आउट हो गए। 

जोस बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने। 

जोफ्रा आर्चर ने लिए तीन विकेट

पिछले मैच की ही तरह वेस्टइंडीज़ के इस ऑलराउंडर ने तीन विकेट चटकाए। जोफ्रा अार्चर ने 6 रन पर खेल रहे शाकिब अल हसन को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दे दिया। जोफ्रा अार्चर के इसी ओवर में यूसुफ पठान 2 रन पर धवल कुलकर्णी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। राशिद खान भी जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 1 रन बनाकर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए।

विलियमसन ने ठोका एक और अर्धशतक 

इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने मौजूदा आइपीएल का चौथा अर्धशतक जड़ा। विलियमसन ने 43 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। इस पारी में विलियमसन ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े।

अर्धशतक से चूके हेल्स

हैदराबाद के लिए पहला मैच खेल रहे एलेक्स हेल्स आइपीएल के अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। हेल्स ने 39 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली और उन्होंने चार चौके भी जड़े।

शिखर धवन ने फिर किया निराश

शिखर धवन ने इस मैच में भी अपने फैंस को निराश किया। कृष्णप्पा गौतम ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिला दी। धवन 06 रन बनाकर आउट हुए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी