IPL 2024: साइन लैंग्वेज में आईपीएल कमेंट्री से नई क्रांति, 22 दिनों में इतने करोड़ दर्शकों मैच का उठाया लुत्फ

डिज्नी स्टार ने आईपीएल 2024 के पहले 22 दिनों (26 मैचों) के लिए 44.8 करोड़ दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई है जिससे कुल 18800 करोड़ मिनट देखा गया है। यह पिछले सीजन की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है जबकि मैच रेटिंग (टीवीआर) में 15 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। आईपीएल 2024 में अलग-अलग टेक्नोलॉजी के उपयोग से दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Wed, 24 Apr 2024 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 06:56 PM (IST)
IPL 2024: साइन लैंग्वेज में आईपीएल कमेंट्री से नई क्रांति, 22 दिनों में इतने करोड़ दर्शकों मैच का उठाया लुत्फ
आईपीएल 2024 में साइन लैंग्वेज कमेंट्री में बना रिकॉर्ड। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर ने साइन लैंग्वेज में कमेंट्री की शुरूआत की है। इस BARC के नए जारी हुए आंकड़ों से चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। साइन लैंग्वेज में आईपीएल का लुत्फ उठाने वाले फैंस की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका प्रमुख कारण आईपीएल प्रसारण में लाई जा रही अलग-अलग टेक्नोलॉजी रही है।

डिज्नी स्टार ने आईपीएल 2024 के पहले 22 दिनों (26 मैचों) के लिए 44.8 करोड़ दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई है, जिससे कुल 18,800 करोड़ मिनट देखा गया है। यह पिछले सीजन की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि मैच रेटिंग (टीवीआर) में 15 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। आईपीएल 2024 में अलग-अलग टेक्नोलॉजी के उपयोग से दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

आईपीएल 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स की विशेषताएं:-

सांकेतिक भाषा कमेंट्री:- एक अभूतपूर्व पहल में स्टार स्पोर्ट्स ने बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिए सांकेतिक भाषा कमेंट्री शुरू की है। आईपीएल को सभी के लिए समावेशी बनाने के उद्देश्य से दिव्यांग प्रशंसक वर्णनात्मक कमेंट्री और समावेशी सुविधाओं के साथ खेल के रोमांच का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 'हम अमीर लोग हैं, गरीब देश में जाकर लीग...' एडम गिलक्रिस्ट के सवाल पर Virendra Sehwag ने दिया दो टूक जवाब

शोर मीटर: आईपीएल 2024 देखने वाले दर्शक 'शोर मीटर' उत्साह माप सुविधा के साथ भीड़ की नब्ज महसूस कर सकते हैं। प्रशंसक हर हाई-ऑक्टेन मैच के रोमांच को माप सकते हैं, क्योंकि 'शोर मीटर' वास्तविक समय में डेसिबल स्तर के माध्यम से स्टेडियम में दर्शकों के शोर को मापता है।

यह भी पढ़ें- केएल राहुल और ये स्टार बाहर, Irfan Pathan ने T20 World Cup 2024 के लिए किया इन 15 खिलाड़‍ियों का चयन

chat bot
आपका साथी