SRH vs KKR Match Preview: जीत की राह पर लौटने को बेताब हैदराबाद और कोलकाता

आइपीएल 2020 में आज दो मुकाबले होने हैं। दिन के पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। कोलकाता अंक तालिका में चौथे और हैदराबाद पांचवें स्थान पर है।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:21 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:21 AM (IST)
SRH vs KKR Match Preview: जीत की राह पर लौटने को बेताब हैदराबाद और कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला। (एएनआइ)

अबूधाबी, आइएएनएस। आइपीएल 2020 में आज दो मुकाबले होने हैं। दिन के पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। कोलकाता अंक तालिका में चौथे और हैदराबाद पांचवें स्थान पर है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहले एक मुकाबला हो चुका है। इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से मात दी थी। 

कोलकाता ने पिछले मैच से ठीक पहले कप्तानी में परिवर्तन किया। दिनेश कार्तिक की जगह अब टीम की बागडोर इयोन मोर्गन संभाल रहे हैं। टीम को पिछले मैच में इसका फायदा नहीं मिला। दो बार आइपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने बुरी तरह से हराया। टीम को उस मुकाबले में आठ विकेट से हार मिली। मैच में टीम का शीर्ष क्रम विफल रहा। कप्तान मोर्गन ने भी हार का ठीकरा भी इन पर ही फोड़ा था और कहा था कि जल्द से जल्द सुधार करने की आवश्यकता है। केकेआर के लिए एक और बड़ा सिरदर्द रसेल की फॉर्म है। मोर्गन भी अभी तक छाप छोड़ने में असफल रहे हैं।   

गेंदबाजी में पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ लय में नहीं दिखे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई के खिलाफ इनका प्रदर्शन और खराब हुआ। देखने वाली बात यह होगी कि क्या सुनील नरेन को अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है? उनकी गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध रिपोर्ट की गई है। इसके बाद से वो पिछले दो मैच नहीं खेले।   

हैदराबाद की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी है। टीम की सफलता कप्तान डेविड वार्नर, उनके साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन के प्रदर्शन पर काफी निर्भर है। पिछले मैच में चेन्नई से मिली हार के बाद कप्तान वार्नर ने कहा था कि उन्हें एक बल्लेबाज की कमी खली। गेंदबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए, लेकिन टीम नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा की तिकड़ी ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। इसके अलावा स्पिनर राशिद खान ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

chat bot
आपका साथी