RR vs GT Highlights: गुजरात के सामने फीके पड़े रजवाड़े, 9 विकेट से रौंदकर हार्दिक ने लिया सैमसन से बदला

RR vs GT Match Highlights राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 9 विकेट से राजस्थान को रौंदते हुए घर में मिली हार का बदला ले लिया।

By Umesh KumarEdited By: Publish:Fri, 05 May 2023 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 05 May 2023 11:11 PM (IST)
RR vs GT Highlights: गुजरात के सामने फीके पड़े रजवाड़े, 9 विकेट से रौंदकर हार्दिक ने लिया सैमसन से बदला
गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया। फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। RR vs GT Match Report: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 9 विकेट से राजस्थान को रौंदते हुए घर में मिली हार का बदला ले लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 118 रन बनाए। गुजरात ने 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए।

टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ, जब बटलर 8 रन बनाकर 11 के स्कोर पर आउट हो गए। मुंबई के खिलाफ शतकवीर रहे यशस्वी जायसवाल अनलकी रहे और वह रन आउट हुए। उन्होंने 14 रन बनाए। राजस्थान की लड़खड़ा रही पारी को कप्तान ने सहारा देने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाकाम साबित हुए।

That was some performance by @gujarat_titans 🙌#GT win the match by 9 wickets and add another 2 points to their tally 👌

Scorecard ▶️ https://t.co/54xkkylMlx#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/fJKu9gmvLW

— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023

7 बल्लेबाज नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा

संजू सैमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 12 रन बनाए। अंत में ट्रेट बोल्ट ने 15 रन बनाए। राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए। नूर अहमद को 2 विकेट मिला। राजस्थान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए।

For his brilliant bowling display which set up @gujarat_titans' win against #RR, @rashidkhan_19 bags the Player of the Match award 👍 👍

Scorecard ▶️ https://t.co/tilu6n33sB#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/F8hIRx2EMM

— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023

युजवेंद्र चहल को मिली एकमात्र सफलता

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने तेज शुरुआत की। 71 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए कप्तान हार्दिक पांड्या (39 रन नाबाद) ने ऋद्धिमान साहा (41 रन नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। युजवेंद्र चहल को एकमात्र विकेट मिला।

chat bot
आपका साथी