क्या CSK के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! उनकी जगह टीम में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी

CSK vs MI IPL 2020 आइपीएल 2020 के 41वें मैच में मंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा और कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा शायद इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंजर्ड रोहित शर्मा की जगह टीम में इन्हें मौका मिल सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:41 PM (IST)
क्या CSK के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! उनकी जगह टीम में शामिल हो सकता है ये खिलाड़ी
IPL 2020 Mumbai Indians captain Rohit Sharma (AP PhotoO

नई दिल्ली, जेएनएन। CSK vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में शायद नहीं खेल पाएं। रोहित पिछले सप्ताह ही चोटिल हो गए थे और मुंबई की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एमआइ की तरफ से सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली गई है उससे ऐसा लग रहा है कि वे कम के कम एक मैच मिस कर सकते हैं। वहीं उम्मीद ये जताई जा रही है कि मुंबई की टीम रोहित की जगह क्रिस लिन को मौका दे सकती है।  

In this #OneFamily, experience guides youth 👌💙#MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @lynny50 @iamanmolpreet28 pic.twitter.com/cYIDQvspMV— Mumbai Indians (@mipaltan) October 23, 2020

क्रिस लिन ने 22 अक्टूबर को टीम के साथ नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कई सारे पोस्ट डाले थे। मुंबई ने क्रिस लिन को 2 करोड़ में खरीदा था। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक काफी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन डिकॉक ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने कुछ बदलाव करने का सोचा, लेकिन अब वो लगभग हर मैच में अच्छा कर रहे हैं।  

अगर रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो क्रिस लिन उन्हें रिप्लेस करेंगे। लिन के टीम में आने के बाद नाइन कूल्टर नाइल को ड्रॉप किया जा सकता है जिन्होंने दो मैच खेले हैं और उन्हें जेम्स पैटिनसन की जगह टीम में लाया गया था। डिकॉक टीम के लिए ओपनिंग करेंगे और रोहित की गैरमौजूदगी में किरोन पोलार्ड टीम को लीड करेंगे। 

‘Let’s go, Polly!’ 🤛#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #CSKvMI @KieronPollard55 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/dTYouWRvS4— Mumbai Indians (@mipaltan) October 23, 2020

क्रिस लिन की बात करें तो उन्होंने आइपीेल में अब तक 140.65 की औसत से 1280 रन बनाए हैं और वो पहले डेक्कन चार्जर्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। अगर शुक्रवार का मुकाबला मुंबई जीत जाती है तो वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। हालांकि इस सीजन के पहले ही मैच में मुंबई को सीएसके ने 5 विकेट से हराया था। 

chat bot
आपका साथी