LIVE BLOG

RCB vs SRH Highlights: काम नहीं आई दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से मारी बाजी

आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया। एसआरएच से मिले 288 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी।

Priyanka Joshi Publish:Mon, 15 Apr 2024 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 11:18 PM (IST)
RCB vs SRH Highlights: काम नहीं आई दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से मारी बाजी
RCB vs SRH Highlights: काम नहीं आई दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से मारी बाजी

Highlights

  • RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से हराया
  • RCB vs SRH: बेकार गई दिनेश कार्तिक की 83 रन की तूफानी पारी
  • RCB vs SRH : ट्रेविस हेड ने ठोका विस्फोटक शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया। एसआरएच से मिले 288 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 रन जड़े।

पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 288 रन का लक्ष्य दिया। ट्रेविस हेड के शतक के दम पर एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 दिन में ही अपने ही रिकॉर्ड तोड़ा डाला। आरसीबी को इस सीजन की अपनी छठी हार का मुंह देखना पड़ा है।

15/04/2024
11:14:41 pm

RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद ने 25 रन से मारा मैदान

 दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के बावजूद आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रन से हार का सामना करना पड़ा है। 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 262 रन ही बना सकी। 

15/04/2024
11:08:35 pm

RCB vs SRH Live Score: कार्तिक चले पवेलियन

 35 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेलने के बाद दिनेश कार्तिक पवेलियन लौट गए हैं। आरसीबी की हार पर अब मुहर से लग गई है।

15/04/2024
11:04:16 pm

RCB vs SRH Live Score: 12 गेंदों में 58 की दरकार

 18 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 230 रन लग गए हैं। दिनेश कार्तिक 30 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब 12 गेंदों पर जीत के लिए आरसीबी को 58 रन बनाने हैं।

15/04/2024
10:53:56 pm

RCB vs SRH Live Score: कार्तिक का अर्धशतक पूरा

 23 गेंदों पर दिनेश कार्तिक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जीत तो आरसीबी से दूर जा रही है, लेकिन कार्तिक ने एकबार फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है।

15/04/2024
10:52:11 pm

RCB vs SRH Live Score: 4 ओवर में 89 रन की दरकार

 16 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 199 रन लगा दिए हैं। दिनेश कार्तिक46 और अनुज रावत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15/04/2024
10:40:27 pm

RCB vs SRH Live Score: लोमरोर भी आउट

 महिपाल लोमरोर को 19 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने चलता कर दिया है। आरसीबी को छठा झटका लग गया है। हैदराबाद ने अब जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

15/04/2024
10:38:49 pm

RCB vs SRH Live Score: 14 ओवर बाद आरसीबी 181/5

 दिनेश कार्तिक ने जयदेव उनादकट के ओवर से 21 रन बटोरे हैं। आरसीबी की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। कार्तिक 16 गेंदों पर 35 रन बना चुके हैं। महिपाल लोमरोर 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

15/04/2024
10:32:31 pm

RCB vs SRH Live Score: 13 ओवर बाद आरसीबी 160/5

 13 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 160 रन लगा दिए हैं। दिनेश कार्तिक 16 और महिपाल लोमरोर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। अगली 42 गेंदों पर आरसीबी को 128 रन बनाने हैं।

15/04/2024
10:16:01 pm

RCB vs SRH Live Score: सौरभ चौहान डक पर आउट

 सौरभ चौहान को बिना खाता खोले पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखा दी है। आरसीबी की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है और हैदराबाद ने बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। 

15/04/2024
10:12:46 pm

RCB vs SRH Live Score: फाफ चले पवेलियन

 फाफ डू प्लेसी को 62 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने चलता कर दिया है। फाफ 28 गेंदों पर धूम मचाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। अब यहां से आरसीबी की जीत की उम्मीदें धूमिल होती हुई दिखाई दे रही हैं। 

15/04/2024
10:09:30 pm

RCB vs SRH Live Score: रजत चले पवेलियन

 महज 9 रन बनाने के बाद रजत पाटीदार पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रजत अपना विकेट खो बैठे हैं।

15/04/2024
10:06:28 pm

RCB vs SRH Live Score: विल जैक्स आउट

 विल जैक्स अजीब ही ढंग से आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं। फाफ ने सामने की तरफ शॉट खेला, जिस पर गेंदबाज जयदेव उनादकट ने हाथ लगा दिया और गेंद डायरेक्ट स्टंप पर आकर लगी। जैक्स 7 रन बनाकर आउट हुए हैं।

15/04/2024
10:04:23 pm

RCB vs SRH Live Score: फाफ की फिफ्टी पूरी

 फाफ डू प्लेसी ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों में पूरा कर लिया है। कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं फाफ आज। 

15/04/2024
9:55:35 pm

RCB vs SRH Live Score: कोहली हुए क्लीन बोल्ड

 20 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली पवेलियन लौट रहे हैं। मयंक मार्कंडेय ने कोहली को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। 

15/04/2024
9:48:38 pm

RCB vs SRH Live Score: 5 ओवर बाद आरसीबी 70/0

 5वें ओवर का अंत विराट कोहली ने जोरदार छक्के के साथ किया है। 17 गेंदों पर कोहली ने 38 रन ठोक दिए हैं। फाफ डू प्लेसी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15/04/2024
9:43:51 pm

RCB vs SRH Live Score: 4 ओवर में पचास का आंकड़ा पार

 4 ओवर में आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 56 रन लगा दिए हैं। फाफ डू प्लेसी 27 और विराट कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। कमाल की शुरुआत मिली है आरसीबी को।

15/04/2024
9:40:02 pm

RCB vs SRH Live Score: फाफ मचा रहे तबाही

 शाहबाज अहमद के ओवर से फाफ डू प्लेसी ने 18 रन बटोरे हैं। 3 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 39 रन लग चुके हैं। विराट कोहली 16 और फाफ 9 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15/04/2024
9:36:22 pm

RCB vs SRH Live Score: 2 ओवर बाद आरसीबी 21/0

 2 ओवर का खेल हो चुका है और विराट कोहली के बल्ले ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। कोहली 8 गेंदों पर 15 रन पर पहुंच गए हैं और स्कोर बोर्ड पर 21 रन लग चुके हैं।

15/04/2024
9:31:41 pm

RCB vs SRH Live Score: कोहली ने खोला बाउंड्री का खाता

 पहले ओवर का अंत विराट कोहली ने चौके के साथ किया है। आरसीबी ने एक ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 10 रन लगा दिए हैं। 

15/04/2024
9:17:11 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन का स्कोर खड़ा किया। अब्दुल सदम (37) और एड मार्करम (32) रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 दिन बाद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च को 277/3 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए और उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया।

15/04/2024
9:10:45 pm

RCB vs SRH Live Score: 19 ओवर में बने कुल 25 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से अब्दुल समद और एडन मार्करम की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 266/3 रन रहा।

15/04/2024
9:06:43 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 250 रन के पार

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चिन्नास्वामी के मैदान पर 250 रन के पार पहुंच चुका है।

15/04/2024
8:58:18 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का गिरा तीसरा विकेट

231 रन के स्कोर पर आरसीबी को तीसरी झटका लगा। हेनरिक क्लासेन 67 रन बनाकर फर्ग्यूसन का शिकार बने। विजयकुमार ने उनका शानदार कैच लपका।

15/04/2024
8:47:24 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 200 रन के पार

 हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ दी। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन रहा।

15/04/2024
8:27:18 pm

RCB vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

15/04/2024
8:19:24 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 120 रन के पार

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 128 रन रहा। हेनरिक क्लासेन (3) और ट्रेविस हेड (86) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

15/04/2024
8:09:00 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का गिरा पहला विकेट

108 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। रीस टॉप्ली ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए।

15/04/2024
8:06:05 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 रन के पार

8 ओवर के खेल तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 100 रन के पार पहुंच गया है। अभिषेक शर्मा (34) और ट्रेविस हेड (71) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। 

15/04/2024
7:56:44 pm

RCB vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

 20 गेंदों का सामना करते हुए ट्रेविस हेड ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों को अभी तक खूब परेशान किया। 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना विकेट गंवाए 70 रन रहा।

15/04/2024
7:51:02 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की ठोस शुरुआत

 पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 56 रन हो चुका है।  ट्रेविस हेड (33) और अभिषेक शर्मा (22) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

15/04/2024
7:33:03 pm

RCB vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आगाज किया। पहले ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना विकेट गंवाए 7 रन रहा।

15/04/2024
7:09:52 pm

RCB vs SRH Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी की प्लेइंग-11

आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, विजयकुमार , रीस टॉप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, नितीश रड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

15/04/2024
7:06:45 pm

RCB vs SRH Live Score: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस क वक्त कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, जैसा हम अभी तक करते हुए आए है। अभी तक हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किए है। ग्लेन मैक्सवेल बाहर है, मोहम्मद सिराज भी बाहर है। लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली हैं।

15/04/2024
6:48:44 pm

RCB vs SRH Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच आईपीएल 2024 का 30वें मैच का टॉस 7 बजे होना है।

15/04/2024
6:32:45 pm

RCB vs SRH Live Score: चिन्नास्वामी में सनराइजर्स हैदराबाद से आरसीबी की टक्कर

चिन्नास्वामी के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर आरसीबी से होनी है।यह मुकाबला फाफ डूप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी टीम के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि आरसीबी ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मैच खेले है और टीम को केवल एक ही जीत नसीब हुई है।

chat bot
आपका साथी