नेस वाडिया ने बताया किस तरह अलग हो रहे हैं आर अश्विन और किंग्स इलेवन पंजाब

IPL 2020 किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने बताया आर अश्विन और किंग्स इलेवन पंजाब किस तरह अलग हो रहे हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 04:19 PM (IST)
नेस वाडिया ने बताया किस तरह अलग हो रहे हैं आर अश्विन और किंग्स इलेवन पंजाब
नेस वाडिया ने बताया किस तरह अलग हो रहे हैं आर अश्विन और किंग्स इलेवन पंजाब

नई दिल्ली, पीटीआइ। IPL 2020: पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कमान संभालने वाले रविचंद्रन अश्विन का आइपीएल के अगले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि, डील अभी तक फाइनल नहीं हुई है। वहीं, अश्विन के टीम से हटने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पंजाब टीम की कमान सौंपी जा सकती है। यह जानकारी किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ आइपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने कहा, "मुझे पता है कि बहुत सारी अटकलें हैं, लेकिन हम अभी भी बात कर रहे हैं। अश्विन बहुत अच्छे और बहुमुखी खिलाड़ी हैं। कोई भी टीम उन्हें पसंद करेगी। हम कुछ अलग-अलग टीमों (दिल्ली सहित) से बात कर रहे हैं और जैसे ही स्पष्ट होंगे, हम इसकी घोषणा करेंगे।"

वाडिया ने कहा, "हम(अश्विन और KXIP) सौहार्दपूर्ण इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें रास्ते निकालने चाहिए और अब हम सभी के लिए सबसे उपयुक्त, सबसे अच्छा समाधान पाने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह देखने के लिए कुछ टीमों से बात कर रहे हैं कि अश्विन और हम दोनों के लिए सबसे फिट और सर्वश्रेष्ठ मूल्य कहां से आता है। हम सभी के लिए सबसे अच्छा सौदा चाहते हैं।"

नपातुला रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन की कप्तानी में पिछले दो साल पंजाब की टीम पहले हाफ में बेहतर खेली, लेकिन दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। साल 2018 में टीम सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही। अश्विन ने अब तक पंजाब के लिए 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए। इससे पहले वे चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेल चुके हैं। 

दो खिलाड़ियों को दे सकती है दिल्ली की टीम

अगर आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ते हैं कि मुमकिन है कि आर अश्विन की जगह पर दिल्ली की टीम को दो बड़े खिलाड़ियों को पंजाब टीम को देना है। इनमें एक ट्रेंट बोल्ट हैं शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, जबकि दूसरे जगदीश सुचित हैं, जो कि ऑलराउंडर हैं। 

chat bot
आपका साथी