IPL के प्लेऑफ में हर बार पहुंची है ये टीम, दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस

आइपीएल के 12वें सीजन का प्लेऑफ खेलने वाली चार में से तीन टीमों का एलान हो गया है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का नाम है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 12:01 AM (IST)
IPL के प्लेऑफ में हर बार पहुंची है ये टीम, दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस
IPL के प्लेऑफ में हर बार पहुंची है ये टीम, दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल के 12वें सीजन का प्लेऑफ खेलने वाली चार में से तीन टीमों का एलान हो गया है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का नाम है। दिल्ली कैपिटल्स तो अरसे बाद आइपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा बार आइपीएल का प्लेऑफ किस टीम ने खेला है? अगर नहीं जानते तो आज हम इसका जवाब आपको बता रहे हैं। 

दरअसल, महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स हर बार आइपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई की है। 12 साल में आइपीएल इतिहास में दो साल के बैन वाले सीजन को निकाल दिया जाए तो इस लीग के दस सीजन खेलने वाली CSK को कैप्टन कूल धौनी ने हर बार आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया है। सीएसके एकमात्र ऐसी टीम है जो इस सीजन दसवीं बार आइपीएल का प्लेऑफ खेलेगी। उम्मीद तो ये भी है कि चेन्नई को घर में आइपीएल का क्वालीफायर मैच खेलने का मौका मिलेगा। अगर धौनी की टीम नंबर एक या नंबर दो पर रही तो। 

चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस ऐसी दूसरी टीम है, जिसने दूसरे सबसे ज्यादा बार आइपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। सीएसके की तरह तीन बार आइपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस इस सीजन को मिलाकर कुल 8 बार आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम है, जो 6 बार आइपीएल का प्लेऑफ खेली है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक 5 बार आइपीएल के प्लेऑफ खेल चुकी है, लेकिन एक भी बार टीम खिताब नहीं जीत पाई है। 

केकेआर के पास अभी इस सीजन के आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। केकेआर अगर किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस को बाकी बचे मैचों में हरा देती है तो दो बार की आइपीएल चैंपियन कोलकाता सातवीं बार आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि, IPL 2019 का प्लेऑफ खेलने वाली चौथी टीम कौन सी होगी। इसका एलान रविवार की रात लीग के आखिरी मैच के बाद होगा।   

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी