MI vs KKR match preview: हार से उबरकर नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे रोहित के रणबांकुरे

MI vs KKR match preview मुंबई इंडियंस की टीम पहला मैच चेन्नई के खिलाफ हार चुकी है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की कप्तानी के बीच का मुकाबला होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:55 PM (IST)
MI vs KKR match preview: हार से उबरकर नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे रोहित के रणबांकुरे
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी (फोटो पीटीआइ)

अबूधाबी, पीटीआइ। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का मुकाबला विस्फोटक बल्लेबाजों की जंग भी होगा, जिसमें पहले मैच में पराजय का सामना कर चुके रोहित के रणबांकुरे जीत का स्वाद चखने को बेताब होंगे। मुंबई ने 2013 से कभी भी आइपीएल में अपना पहला मैच नहीं जीता है।

इस बार भी पहले मैच में उसे पिछले साल की उप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया। मुंबई जहां जीत की राह पर लौटने की कवायद में होगी, वहीं केकेआर का इरादा जीत के साथ आगाज करने का रहेगा।

गिल को मिलेगी रोहित से चुनौती

दोनों टीमों में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाडि़यों की कमी नहीं है। केकेआर के शुभमन गिल का यह तीसरा आइपीएल है, जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर हैं। वहीं, मुंबई के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट के बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनके और शुभमन के बल्ले के कौशल के बीच यह जंग देखने लायक होगी।

हार्दिक और रसेल दिखाएंगे दमखम 

टी-20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है। इसमें दमखम की भूमिका भी अहम है और ऐसे में हाíदक पांड्या और आंद्रे रसेल का मुकाबला देखने लायक होगा। फिट होकर मुंबई की टीम में लौटे पांड्या में सुनील नरेन और कुलदीप यादव के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस का सामना करने का दम है।

केकेआर के पास रसेल के रूप में टी-20 क्रिकेट का इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज है। पिछले सत्र में 52 छक्के लगाने वाले रसेल ने बल्लेबाजी क्रम में उन्हें नीचे भेजने पर टीम प्रबंधन की आलोचना की थी। इस बार उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का वादा किया गया है, जो विरोधी टीमों को हलकान करने के लिए काफी है।

कार्तिक के काम आएगी मोर्गन की सलाह 

केकेआर के पास इयोन मोर्गन के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है, जो दिनेश काíतक को सलाह दे सकता है। दूसरी ओर मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल जैसा ऑलराउंडर है।

इशान को मिल सकता है मौका

मुंबई की टीम शनिवार को अच्छी शुरुआत के बावजूद नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी। ऐसे में सौरभ तिवारी के बजाय वे इशान किशन को उतार सकते हैं। जसप्रीत बुमराह पहले मैच में चल नहीं सके और वह ज्यादा देर खराब फॉर्म में रहने वालों में से नहीं हैं। स्पिनर क्रुणाल पांड्या व राहुल चाहर और तेज गेंदबाजों के अलावा मुंबई के पास हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज भी हैं।

chat bot
आपका साथी