अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया, तस्वीरों में देखें

आइपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 10:37 AM (IST)
अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया, तस्वीरों में देखें
अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया, तस्वीरों में देखें

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल का 26वां मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 219 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 220 रन बनाने थे लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना पाई और उसे 55 रन से हार मिली। 

आंद्र रसेल ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने के भरपूर कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए। 

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक दिल्ली के विशाल स्कोर के आगे नहीं टिक पाए और 18 रन पर पवेलियन लौट गए। 

केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लीन ने टीम को निराश किया और 5 रन पर आउट हो गए। 

मैच की दूसरी पारी में रॉबिन उथप्पा सिर्फ एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। 

पहली बार आइपीएल में दिल्ली की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। 

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली और 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। 

कोलिन मुनरो ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत की। 

दिल्ली के दिलेर बल्लेबाज रिषभ पंत कोलकाता के खिलाफ फेल रहे और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। 

 

ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए हालांकि उनके बड़ी पारी का इंतजार अब भी क्रिकेट फैंस को है। 

IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आइपीएल का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी