KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स की अगली भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर ने लास्ट गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी। वहीं राजस्थान ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से पटखनी दी थी।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Publish:Tue, 16 Apr 2024 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 06:00 AM (IST)
KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज
KKR vs RR Pitch Report: केकेआर और राजस्थान के बीच रोमांचक मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

HighLights

  • अईपीएल 2024 के 31वें मैच में केकेआर से होगी राजस्थान की भिड़ंत
  • ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला
  • छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है संजू सैमसन की पिंक आर्मी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीKKR vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी। राजस्थान के रजवाड़ों के लिए यह सीजन अभी तक कमाल का गुजरा है। टीम ने अब तक खेले छह मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। लास्ट गेम में संजू सैमसन की पिंक आर्मी ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी।

कैसी खेलती है ईडन गार्डन्स की पिच?

केकेआर और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। कोलकाता के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान रहता है।

यह भी पढ़ें- MI vs CSK: Rohit Sharma का यह वीडियो देखकर दिल भर जाएगा; सिर झुकाए, बिना किसी से मिले सीधे पवेलियन लौटे शतकवीर 'हिटमैन'

क्या कहते हैं आंकड़े?

ईडन गार्डन्स के मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 88 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 36 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 52 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस मैदान पर ज्यादा कारगर रहता है।

लाजवाब फॉर्म में राजस्थान के रजवाड़े

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला है। नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए रियान पराग ने भी इस साल खासा प्रभावित किया है। जोस बटलर टूर्नामेंट में एक शतक जड़ चुके हैं। वहीं, बतौर फिनिशर शिमरॉन हेटमायर का प्रदर्शन लास्ट गेम में बेमिसाल रहा था। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया है।

chat bot
आपका साथी