IPL 2018: पंजाब के खिलाफ किसी चमत्कार के इरादे से उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स को आइपीएल-11 के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:43 PM (IST)
IPL 2018: पंजाब के खिलाफ किसी चमत्कार के इरादे से उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स
IPL 2018: पंजाब के खिलाफ किसी चमत्कार के इरादे से उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स

जयपुर, प्रेट्र। राजस्थान रॉयल्स को आइपीएल-11 के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है और वह मंगलवार को घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आर या पार के मैच में इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी। 

लगातार तीन हार ने रॉयल्स की कमजोरियों को उजागर किया है और उसे खेल के हर विभाग में सुधार करने की जरूरत है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से वह ऐसी स्थिति में आ गई है जहां से उसे यह भी प्रार्थना करनी होगी कि दूसरे मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें। कप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी ने बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन किया है, जबकि गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने प्रभावित किया है, लेकिन बड़ी रकम के साथ टीम से जुड़े जयदेव उनादकट ने सिर्फ सात विकेट लिए हैं और वह खासे महंगे साबित हुए हैं।

दूसरी तरफ, पंजाब की टीम एक और जीत के साथ शीर्ष चार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। वह क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पर निर्भर रहती है, जबकि  मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मार्कस स्टोइनिस भी अच्छा योगदान देने में सक्षम हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता है जिसमें अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ अफगानिस्तान के युवा मुजीब उर रहमान को समझने में विपक्षी टीम को परेशानी हो रही है। 

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी