Punjab Kings में इंग्लिश खिलाड़‍ियों की खींचतान, एक नहीं खेलेगा IPL तो दो खिलाड़ी पूरे सीजन में रहेंगे उपलब्‍ध

IPL 2023 इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो इस साल पूरे आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे। ईसीबी ने बेयरस्‍टो को एनओसी जारी नहीं की है। लियाम लिविंगस्‍टोन और सैम करन को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल गई है। दोनों पूरे सीजन में उपलब्‍ध रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2023 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2023 07:23 PM (IST)
Punjab Kings में इंग्लिश खिलाड़‍ियों की खींचतान, एक नहीं खेलेगा IPL तो दो खिलाड़ी पूरे सीजन में रहेंगे उपलब्‍ध
Jonny Bairstow to miss IPL 2023: लियाम लिविंगस्‍टोन और जॉनी बेयरस्‍टो

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच 31 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले पंजाब किंग्‍स के लिए मिलीजुली खबर आ रही है। इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो आगामी आईपीएल में नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेयरस्‍टो को एनओसी नहीं दी है।

33 साल के बेयरस्‍टो को पिछले साल सितंबर में पैर में चोट लगी थी, जिससे वह उबरने में जुटे हुए हैं। हालांकि, ईसीबी ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्‍टोन को आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। लिविंगस्‍टोन घुटने और एड़ी की चोट से उबरने के बाद आईपीएल में हिस्‍सा लेंगे।

पंजाब किंग्‍स के लिए मिलीजुली खबर

ध्‍यान दिला दें कि पंजाब किंग्‍स ने खिलाड़‍ियों की नीलामी में लियाम लिविंगस्‍टोन को 11.50 करोड़ रुपये और जॉनी बेयरस्‍टो को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया, 'पंजाब किंग्‍स के लिए मिलीजुली खबर है कि ईसीबी ने लियाम लिविंगस्‍टोन को आगामी आईपीएल में हिस्‍सा लेने की अनुमति दी है, लेकिन जॉनी बेयरस्‍टो को रोक लिया है।'

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'जॉनी बेयरस्‍टो लंबे समय से चोट के कारण बाहर हैं और ईसीबी ने उन्‍हें एनओसी जारी नहीं की है।' सितंबर 2022 में बेयरस्‍टो को गोल्‍फ खेलते समय पैर में चोट लगी थी। इसके बाद वो टी20 वर्ल्‍ड कप और पाकिस्‍तान व न्‍यूजीलैंड दौरे पर इंग्‍लैंड टीम के साथ नहीं जा सके थे। रिपोर्ट के मुताबिक बेयरस्‍टो फिट हो रहे हैं और कुछ समय में दौड़ने लगेंगे।

सबसे महंगा खिलाड़ी खेलेगा

बता दें कि 29 साल के लिविंगस्‍टोन को द हंड्रेड के दौरान एड़ी में चोट लगी थी। इसके अलावा पिछले साल‍ दिसंबर में रावलपिंडी टेस्‍ट के बाद वो चोटों के कारण क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे हैं। हाल ही में दुबई में ऑफ-सीजन ट्रेनिंग में जॉनी बेयरस्‍टो लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्‍लब का हिस्‍सा थे।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन पंजाब किंग्‍स के लिए पूरे सीजन में उपलब्‍ध रहेंगे। पंजाब किंग्‍स ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को 18.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। पंजाब किंग्‍स 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

chat bot
आपका साथी