...तो क्या फिक्स है IPL 2018 का फाइनल? सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने मचाया कोहराम

दूसरा एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम का मुकाबला 27 मई को मुंबई में चेन्नई की टीम से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:18 PM (IST)
...तो क्या फिक्स है IPL 2018 का फाइनल? सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने मचाया कोहराम
...तो क्या फिक्स है IPL 2018 का फाइनल? सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने मचाया कोहराम

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल का दूसरा एलिमिनेटर शुक्रवार को  कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 27 मई को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन अभी एलिमिनेटर मैच हुआ भी नहीं है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि आइपीएल का फाइनल मैच फिक्स है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में केकेआर आइपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलती नजर आ रही है। ये वीडिया एक प्रोमो है जो हॉटस्टार, जो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है, उसने आइपीएल 2018 का वीडियो प्रोमो दिखाया है। इस प्रोमो में सीएसके केकेआर के साथ खेलती नजर आ रही है। जिसमें दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी भी दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया में जो वीडियो क्लिप सामने आई है, वो पूरी नहीं है। इसे लेकर सवाल उठने के बाद हॉटस्टार ने भी इस वीडियो प्रोमो को हटा दिया है। हालांकि उससे पहले ही कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Hotstar Predicted IPL Final So Early CSKvKKR Lmao 😂

Fixed? pic.twitter.com/TxwgW596A3

— Sharan (@hanjiokay) May 23, 2018

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने आइपीएल 2018 का फाइनल फिक्स होने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

All the IPL matches are fixed..

Fully Scripted tournament..

Final will be CSK vs KKR..

Because these two teams are having massive fan following.. SRK & his frnds will come to watch that match..

Tv rating will be high..

So BCCI will make sure that KKR goes to the final#KKRvRR

— Ankush Raturi🇮🇳 (@Ronak15k) May 23, 2018

Even hotstar knew

— 💜 (@ShiftedtoMars) May 22, 2018

27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में आइपीएल का फाइनल खेला जाएगा। इसकी एक टीम तो तय हो गई है। वहीं दूसरी टीम का फैसला 25 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर के बाद होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी